मुलताई – नगर के ताप्ती सरोबर में सोमवार शाम 4:00 बजे एक युवक अचानक कूद पड़ा। युवक के कुदते ही कुछ लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन युवक बेहोश हो चुका था।
युवक के पेट में पानी भरा गया था,लोगों ने तालाब किनारे ही युवक के पेट से पानी निकालने का प्रयास भी किया एवं डायल 100 को बुलाया। डायल 100 ने युवक को नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गुड्डू पवार नामक युवक जो मुलताई का निवासी है शाम 4:00 बजे तालाब में कूद गया।गुड्डू के कूदने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि युवक नशे में था एवं मानसिक तनाव के चलते तालाब में कूदा है।