Dusre Charan ka matdan : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे हुआ 83 प्रतिशत मतदान

By
Last updated:
Follow Us

मतदाताओं का दिखाई दिया उत्साह, मतदान के लिए लगी कतारें, मुलताई, चिचोली, आठनेर और घोड़ाडोंगरी जनपदों में हुआ मतदान

बैतूल{Dusre Charan ka matdan} – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण का आज एक जुलाई को जिले की मुलताई, चिचोली, आठनेर एवं घोड़ाडोंगरी जनपद अंतर्गत 83.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सर्वाधिक मतदान 85.81 प्रतिशत चिचोली मे हुआ। जबकि मुलताई मे 81.83 प्रतिशत, घोड़ाडोंगरी मे 84.32 प्रतिशत एवं आठनेर में 81.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

आठनेर, हिडली में मतदान करने लगी लाइन

आठनेर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही आरंभ हो गया था । इस बार 5 वर्षो में होने वाले पंचायत चुनाव कोविड़ के कारण 7 वे वर्ष में हो रहे है। चुनाव को लेकर सभी क्षेत्र के गांवों में उत्साह और उमंग दिखाई पड़ रही हैं । आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मतदान के लिये लाईने दिखाई पड़ रही हैं। ब्लाक के हिडली निवासी युवा गोपाल आजाद ने बताया कि गांव के चुनावी मतदान केंद्रों पर गांव के बड़े बुजुर्गों सहित युवाओं में उत्साह नजर आ रहा हैं लोग जल्दी से अपना मतदान देकर फ्री होना चाहते है। गोपाल ने यह भी बताया कि अभी खेती किसानी में बोनी का काम चालू है लोग मतदान देकर अपने किसानी के कामो पहुँचना चाहते है इस लिये भी मतदान केंद्रों में भीड़ दिखाई दे रही हैं।

मौसम की राहत ने बढ़ाया मतदान का प्रतिशत

1 जुलाई शुक्रवार को पंचायत चुनाव के हुए द्वितीय चरण के मतदान में मौसम ने अच्छी खासी राहत दे दी। समाचार लिखे जाने तक बारिश नहीं होने से ग्रामीणों का मतदान करने में काफी उत्साह दिखाई दिया। मतदान केंद्रों पर महिला-पुरूष एवं युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे और अपना-अपना नंबर आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। मतदाताओं से की चर्चा में उन्होंने बताया कि गांव की सरकार चुनने के लिए वह मतदान करने के लिए आए हैं और योग्य उम्मीदवार को ही अपना वोट देंगे।

जिपं, जपं सदस्य सहित पंच-सरपंच के लिए खड़े हैं प्रत्याशी

मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के दो वार्ड हैं, जिनमें चार अभ्यर्थी चुनाव मैदान हैं। इसी तरह चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत एक वार्ड के लिए 6 अभ्यर्थी, आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत दो वार्डों में 12 अभ्यर्थी तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत तीन वार्डों के लिए 17 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।

जनपद सदस्य के लिए मुलताई जनपद पंचायत के 23 वार्डों में 90 अभ्यर्थी, चिचोली जनपद पंचायत के 12 वार्डों में 57 अभ्यर्थी, आठनेर जनपद पंचायत के 17 वार्डों में 85 अभ्यर्थी तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के 22 वार्डों में 77 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

सरपंच पद के लिए मुलताई जनपद पंचायत की 64 ग्राम पंचायतों में 279 अभ्यर्थी, चिचोली जनपद पंचायत की 31 ग्राम पंचायतों में 145, आठनेर जनपद पंचायत की 40 ग्राम पंचायतों में 154 तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत की 53 ग्राम पंचायतों में 198 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। पंच पद के लिए मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत 247 वार्डों में 526 अभ्यर्थी, चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत 150 वार्डों में 310 अभ्यर्थी, आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत 180 वार्डों में 371 तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत 345 वार्डों में 732 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत 170, चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत 98, आठनेर जनपद पंचायत अंतर्गत 143 तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत 204 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जनपद पंचायत मुलताई में 52010 पुरूष एवं 48495 महिला मतदाता हैं। इसी तरह चिचोली में 28745 पुरूष एवं 28228 महिला मतदाता, आठनेर जनपद पंचायत में 37319 पुरूष एवं 35221 महिला तथा घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अंतर्गत 53993 पुरूष एवं 52805 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन कार्य हेतु जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत 748, जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत 428, जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत 1287 तथा जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 900 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत 19, जनपद पंचायत चिचोली अंतर्गत 16, जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत 10 एवं जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 18 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Comment