Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bank Jobs 2024 – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका 3000 पदों पर भर्ती

By
Last updated:

यहाँ जाने पात्रता और आवेदन करने की डिटेल 

Bank Jobs 2024सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने (Central Bank Of India Recruitment 2024) युवाओं के लिए एक शानदार अवसर प्रस्तुत किया है। अप्रेंटिस के 3000 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, बैंक ने 5000 पदों की भर्ती की थी। इस बार, सबसे अधिक रिक्तियाँ महाराष्ट्र रीजन में हैं, जिसमें 320 पदों की संख्या है। उत्तर प्रदेश (305 वैकेंसी) दूसरे स्थान पर है, और मध्य प्रदेश 300 वैकेंसी के साथ तीसरे स्थान पर है।

शैक्षणिक योग्यता | Bank Jobs 2024 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। उनके पास 31 मार्च 2020 के बाद का ग्रेजुएशन पासिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 1996 से लेकर 31 मार्च 2004 के बीच में होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया 

कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, और उम्मीदवारों को लोकल भाषा की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। चयनित कैंडिडेट को 15,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की सलाह दी जाती है।

आवेदन करने के लिए पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 400 रुपये + जीएसटी, एससी/एसटी, महिला उम्मीदवारों को 600 रूपये + जीएसटी, और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया | Bank Jobs 2024 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.nats.education.gov.in पर जाएं। यदि आपका प्रोफाइल www.apprenticeshipindia.gov.in पर पहले से ही बना हुआ है, तो आप आसानी से लॉगिन करके आवेदन कर पाएंगे। यदि नहीं, तो आपको सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा। अप्रेंटिस पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद “Apply” बटन पर क्लिक करें, सारी जानकारी दर्ज करें, और आवेदन पत्र को जमा करें। जिन भी उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन कर लिया है, उनके ईमेल पर एग्जामिनेशन फीस से संबंधित बैंक डीटेल भेजा जाता है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News