Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Car Ka Jugaad – पार्क करते वक़्त कार पर न आ डेंट इसके लिए लड़की ने लगाया इंजिनियर दिमाग 

By
On:

लड़की के धाकड़ जुगाड़ की लोगों ने की सराहना 

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो बहुत ही पॉपुलर होते हैं। इन वीडियों में कम संसाधनों का उपयोग करके लोग अद्भुत चीजें बनाते हैं। कभी-कभी किसी ने बहुत ही कम लागत में गाड़ी बनाई होती है, तो कभी कोई पानी गर्म और खाना बनाने का साथ जुगाड़ निकाल लेता है। कई बार, लोग अपनी गाड़ी को टक्कर से बचाने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं। इनमें से कुछ आइडियाज़ ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाते हैं। हाल ही में, एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने जुगाड़ से सबको चौंका दिया है।

गाड़ी में टक्कर होने से बचाएगा ये जुगाड़ | Car Ka Jugaad 

वायरल हो रहे इस वीडियो से स्पष्ट होता है कि लड़की बंपर टू बंपर ट्रैफिक में कार की टक्कर से परेशान हो उठी हैं, अथवा शायद उन्होंने दूसरों की गाड़ियों के संघर्ष को भी देखा होगा। इसी कठिनाई से उन्होंने ऐसा उत्कृष्ट विचार निकाला है जो सभी की मदद कर सकता है। उन्होंने कार की डिक्की में एक बोतल बांध दी और उसमें आधा पानी भर दिया। साथ ही, उन्होंने पाइप को जोड़ते हुए ड्राइविंग सीट तक पहुँचा दिया। पाइप के मुंह में उन्होंने एक ग्लास लगा दिया। अब उन्हें देखना था कि उनका कीया गया जुगाड़ कितना प्रभावी होता है।

किस तरह से करता है काम | Car Ka Jugaad 

आपने देखा होगा कि बंपर टू बंपर ट्रैफिक में कभी-कभी गाड़ी को आगे बढ़ाने के दौरान हल्की-फुल्की पीछे भी आ जाती है। एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ। जैसे ही उसने हैंडब्रेक हटाया, गाड़ी थोड़ी पीछे हुई और पीछे खड़ी गाड़ी से भिड़ गई। लेकिन यहाँ लड़की का तरीका कामयाब रहा। क्योंकि जैसे ही गाड़ी में टक्कर बजी, उनके आगे बोतल आ गई। टक्टर लगने से बोतल का पानी पाइप के सहारे ऊपर आ गया और ग्लास में गिरने लगा। गाड़ी चल रही लड़की को इससे पता चल गया कि उसकी गाड़ी पीछे वाली कार से भिड़ने ही वाली थी, मगर बोतल की वजह से बच गई। इस तरह लड़की का यह उपाय सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हो गया। इस कमाल के जुगाड़ से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर manju143_kumari नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News