Galaxy S24 Vs iPhone 15 – जाने सैम बजट वाले इन दोनों फोनो मैसे किसे खरीदने में हैं समझदारी?
Galaxy S24 Vs iPhone 15 – टेक मार्केट में आजकल इतने सारे मोबाइल फोन के ब्रांड मौजूद हो गए हैं। जिन्हें समझ पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता हैं, लेकिन सैमसंग और एप्पल की अपनी एक अलग ही पहचान है। जिनके फोन को खरीदने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइट रहते हैं। अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के फैन है लेकिन आप कन्फ्यूज रहते हैं दोनों में से किसे खरीदें और किसे ना।
ये भी पढ़े – Top 3 Affordable EVs – कम बजट और दमदार रेंज देती है ये 3 धाकड़ इलेक्ट्रिक कार,
आज इसी अंतर को समझाने के लिए हम आपके लिए दोनों पॉपुलर कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन लेकर आएं हैं। पहला सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ और दूसरा आइफोन 15, ये दोनों ही फोन भारतीय बाजारों में काफी पसंद किए जा रहे है। सैमसंग ने अपने इस सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 66,455 रुपये रखी है। वहीं आइफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये है।अब ऐसे में कई लोग लालच में पड़ जाते हैं जब इतना पैसा खर्च कर रहे है तो क्यों न आईफोन लें। आइए इनके अंतर को बारीकी से समझाते हैं।
Samsung Galaxy S24 Series Vs iPhone 15 Features
ये ऐपल का सबसे लेटेस्ट फोन है, इस iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हैं। जिसमें आपको एक सिरेमिक शील्ड के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। साथ ही ये 60hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में साथ आता है। वहीं ये फोन 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता हैं। इसमें आपको A16 का बायोनिक का चिप भी साथ मिलता है। आपको ये 3,349mAh की बैटरी में मिलता हैं।
Samsung गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है,जो120Hz का रिफ्रेश रेट में है। प्रोसेसर के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया है। कैमरा के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़े – Ramayana Star Cast – रणबीर और साई पल्लवी बनेंगे भगवान राम और सीता रानी कैकेयी बनेंगी लारा दत्ता
किसे खरीदने हैं समझदारी?
गैलेक्सी S24 मॉडल 512जीबी वेरिएंट में नहीं आता है। iPhone 15 में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे इसकी डिस्प्ले अधिक महंगी प्रो रेंज में आती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24 पर 120Hz पैनल हैं जो काफी स्मूथ है। दोनों फोन में करीब 14,000 रुपये का अंतर दिया है।
हालांकि कौन सा फौन खरीदना सही है, ये आप ग्राहक के ऊपर डिपेंड करता हैं। क्योंकि दोनों में बेस्ट फीचर दिए गए है, तो आप दोनों में से एक कोई एक विकल्प को चुन सकते है। ये दोनों फोन अपनी अपनी जगह कमाल कर रहे हैं। और इन्हें अभी फिलहाल Amazon और Flipkart की Republic Sale में भारी डिस्काउंट के साथ सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है। इस सेल का आज आखिरी दिन हैं, तो अभी आप जीभरकर शॉपिंग कर सकते हैं।