Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Attacks – शख्स को देख ‘किंग कोबरा’ ने लगा दी छलांग, फिर दुम-दवा के भागता नज़र शख्स,

By
On:

Cobra Attacks – शख्स को देख ‘किंग कोबरा’ ने लगा दी छलांग, फिर दुम-दवा के भागता नज़र शख्स,

ये भी पढ़े – Betul News – सब्जी की आड़ में कर रहे थे सागौन की तस्करी, वन विभाग ने किया मामला दर्ज,

Cobra Attacks – मौत सामने हो तो इंसान अपनी सूझबूझ और किस्मत से ही बच सकता है. ऐसा ही एक मामला बैतूल के मिलानपुर गांव से सामने आया है. यहां एक युवक बड़े आराम से ढाबे के अंदर जा रहा था, तभी अचानक झाड़ियों के बीच कोबरा ने उस पर हमला कर दिया. उसने युवक के सामने उछलकर उसे डसने की कोशिश की. उन दोनों के बीच करीब 2 इंच का फासला ही बचा था, तभी युवक ने भी दूसरी ओर छलांग लगा दी. उसके बाद वह भाग निकला. यह खतरनाक वाकया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – अगर आप भी FASTag का करते हैं इस्तेमाल, तो 31 जनवरी से पहले करा ले ये जरूर काम,

यहां एक शख्स खाने-पीने का सामान लेने मिलानपुर गांव में स्थित ढाबे पर गया. वह बेधड़क ढाबे में चला जा रहा था. इस रास्ते के दोनों ओर क्यारियां लगी हुई हैं. जैसे वह शख्स कुछ दूर आगे गया तो अचानक वहां से कोबरा निकल आया. उसे अपनी ओर छलांग लगाता देख युवक की सांसें अटक गईं. लेकिन, उसने सूझबूझ दिखाई और खुद भी छलांग लगाकर दूसरी ओर हट गया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News