Cobra Attacks – शख्स को देख ‘किंग कोबरा’ ने लगा दी छलांग, फिर दुम-दवा के भागता नज़र शख्स,
ये भी पढ़े – Betul News – सब्जी की आड़ में कर रहे थे सागौन की तस्करी, वन विभाग ने किया मामला दर्ज,
Cobra Attacks – मौत सामने हो तो इंसान अपनी सूझबूझ और किस्मत से ही बच सकता है. ऐसा ही एक मामला बैतूल के मिलानपुर गांव से सामने आया है. यहां एक युवक बड़े आराम से ढाबे के अंदर जा रहा था, तभी अचानक झाड़ियों के बीच कोबरा ने उस पर हमला कर दिया. उसने युवक के सामने उछलकर उसे डसने की कोशिश की. उन दोनों के बीच करीब 2 इंच का फासला ही बचा था, तभी युवक ने भी दूसरी ओर छलांग लगा दी. उसके बाद वह भाग निकला. यह खतरनाक वाकया सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बैतूल
— Rishu kumar naidu (@naidu_rishu) January 14, 2024
जिंदगी और मौत के बीच फुर्ती और किस्मत काम आई
खतरनाक कोबरा के दंश से बाल बाल बचा युवक
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
एक ढाबे के अंदर जा रहा था युवक
अचानक सामने से आए कोबरा ने डसने का प्रयास किया
युवक ने कूदकर खुद को बचाया
मिलानपुर गाँव के पास एक ढाबे का सीसीटीवी वीडियो pic.twitter.com/dNtz8Q3Xcn
ये भी पढ़े – अगर आप भी FASTag का करते हैं इस्तेमाल, तो 31 जनवरी से पहले करा ले ये जरूर काम,
यहां एक शख्स खाने-पीने का सामान लेने मिलानपुर गांव में स्थित ढाबे पर गया. वह बेधड़क ढाबे में चला जा रहा था. इस रास्ते के दोनों ओर क्यारियां लगी हुई हैं. जैसे वह शख्स कुछ दूर आगे गया तो अचानक वहां से कोबरा निकल आया. उसे अपनी ओर छलांग लगाता देख युवक की सांसें अटक गईं. लेकिन, उसने सूझबूझ दिखाई और खुद भी छलांग लगाकर दूसरी ओर हट गया.