Betul News – सब्जी की आड़ में कर रहे थे सागौन की तस्करी, वन विभाग ने किया मामला दर्ज,

By
On:
Follow Us

Betul News – सब्जी की आड़ में कर रहे थे सागौन की तस्करी, वन विभाग ने किया मामला दर्ज,

Betul News : बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल के आठनेर और मासोद क्षेत्र में वन अमले ने गश्ती के दौरान बाइक से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। दक्षिण वन मंडल के मासोद परिक्षेत्र में जहां एक आरोपी बाइक से सागौन परिवहन करते पकड़ाया, वहीं आठनेर परिक्षेत्र में तीन बाइक सवार अवैध सागौन का परिवहन कर रहे थे, जिनमें से एक आरोपी पकड़ाया और दो आरोपी फरार हो गए।

ये भी पढ़े – Samsung का धाकड़ फ़ोन खरीदें ₹41000 की बंपर छूट पर, जाने कैसे उठाये लाभ,

वनमंडल अधिकारी विजयानन्थम टीआर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पवार और परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर द्वारा अधिनस्थ स्टाफ की संयुक्त गश्ती टीम गठित कर बीती रात गश्ती की गई। गश्ती के दौरान मासोद वृत्त में अवैध परिवहन करते हुए एक मोटर साईकिल जिस पर 9 नग चरपटे रखी गई । वन अमले ने जब्त की है। यह लकड़ी 0.215 घन मीटर पाई गई है। जिसके साथ आरोपी मुकेश व रामप्रसाद गोहे, निवासी कुदारैयत को पकड़ा गया है। जब्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 10530 रु आंका गया है। वहीं आठनेर वृत्त में भी गश्ती के दौरान सुबह लगभग 4:30 बजे अवैध परिवहन करते हुए ग्राम पुसली के पास तीन मोटर साईकिलो पर अवैध सागौन चरपट 21 नग बरामद की गई है। इसमें आरोपी प्रमोद व बाबुराव बरगाहे निवासी कदारैयत को पकड़ा गया। जब्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 27274 रु आंका गया है।

ये भी पढ़े – अगर आप भी FASTag का करते हैं इस्तेमाल, तो 31 जनवरी से पहले करा ले ये जरूर काम,

वन विभाग ने दर्ज किया प्रकरण

वाहन के साथ बाइक से रैकी कर रहे व्यक्ति को स्टाफ द्वारा पकड़ा गया। जिसके द्वारा अपना नाम इर्शद खां निवासी ब्राह्मण वाडा बताया। पिकअप वाहन में सब्जी कैरेट के नीचे सागौन चरपट रखी हुई पाई गई। आरोपित द्वारा कोई वैध कागजात नहीं दिखाए। वन विभाग की टीम आरोपित को माल वाहक वाहन और बाइक के साथ वन चौकी हीरादेही लेकर पहुंची। वाहन में सागौन काष्ठ 26 नग, 1.346 घन मीटर पाई गई। वन विभाग ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Source – Internet