Ladke ka Stunt – बिच सड़क पर स्कूटी से स्टंट मार रहा था लड़का, फिर भुगतना पड़ा लापरवाही का नतीजा,
ये भी पढ़े – Drawer me Sanp – बेटी का ड्रावर खोलते ही निकला 5 फीट लंबा सांप, देख दंग रह गई महिला,
Ladke ka Stunt – सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लड़कियां अजीबो-गरीब तरीके से स्कूटी चलाती हुई नजर आती हैं। कोई लेफ्ट का इंडिकेटर देकर राइट साइड में मुड़ जाती है। तो कोई अपनी गलती से गिरती है मगर आरोप सामने वाले पर लगा देती है। इन वीडियो को शेयर करके लोग ‘पापी की परी’ टैग लगा देते हैं। ऐसे आपने आज तक कई वीडियो देखें होंगे। मगर अब सोशल मीडिया पर एक नया शब्द ‘मम्मी का मगरमच्छ’ आया है। आइए आपको बताते हैं कि यह शब्द किसके लिए इस्तेमाल हो रहा है।
पापा की परी तो बहुत देखी होंगी आप ने,
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) January 17, 2024
आज देखो मम्मी का मगरमच्छ… 🤗🤭 pic.twitter.com/p3H9qUA38w
ये भी पढ़े – सरकार ने गन्ने से बने शीरा के एक्सपोर्ट पर 50% चार्ज लगाने का लिया फैसला, जानिए क्यों लिया गया यह निर्णय?
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल की ड्रेस में एक बच्चा स्कूटी चला रहा है। उसके पीठ पर बैग भी नजर आ रहा है। इसका मतलब वह स्कूल से घर जा रहा है। लड़का बड़ी ही लापरवाही के साथ स्कूटी चला रहा है। लापरवाही करते-करते उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है। उसकी स्कूटी कुछ दूर जाकर गिरती है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।