Infinix Smart 8 – बेहतरीन लुक के साथ जल्दी लॉन्च होगा Infinix का ये धाकड़ फ़ोन, जानिए फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Infinix Smart 8 – बेहतरीन लुक के साथ जल्दी लॉन्च होगा Infinix का ये धाकड़ फ़ोन, जानिए फीचर्स,

Infinix Smart 8 Launch – Infinix ने हाल ही में नाइजीरियाई बाजार में अपना लेटेस्ट Infinix Smart 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और अब यह डिवाइस भारत में भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है.स्मार्टफोन पहले ही विभिन्न ऑनलाइन प्रमाणन वेबसाइटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है.

ये भी पढ़े – New SUVs in 2024 – इस साल SUVs खरीदने के लिए होंगे एक से बढ़कर एक ऑप्शन,

अब, Infinix ने अपनी आने वाली बजट पेशकश के लिए कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने डिवाइस की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कंफर्म किया है कि आने वाला Infinix Smart 8 की भारत में कीमत 7,000 रुपये से कम होगी.

Infinix Smart 8 के भारतीय वर्जन का स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारतीय वर्जन में स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव होंगे. उदाहरण के लिए, ग्लोबल वर्जन में 13MP प्राइमरी कैमरा है, जबकि भारतीय वर्जन में 50MP शूटर की सुविधा होगी. फ्रंट में इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा होगा.

ये भी पढ़े – DA Hike Update – कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, DA में हुई तगड़ी बढ़ोतरी,

इसके अलावा, भारतीय संस्करण में मल्टीटास्किंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 4GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम होगी. डिवाइस में 64GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. इसके अलावा, बाकी सब कुछ अपने ग्लोबल वर्जन के जैसा ही रहेगा, जैसे कि 6.6-इंच 90Hz HD+ डिस्प्ले और USB टाइप-C पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी.