Panchayat Chunav : विधायकों को लगा झटका, जिपं चुनाव में बैतूल, शाहपुर में भाजपा समर्थित, आमला में निर्दलीय आगे

By
On:
Follow Us

बैतूल/आमला/शाहपुर{Panchayat Chunav} – पंचायत राज के चुनाव में कल पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ और कुछ देर बाद ही पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना शुरू हो गई। जहां पंच, सरपंच के परिणाम दो घंटे में आ गए। वहीं जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना में समय लगा।

बैतूल मे तीनों भाजपा समर्थित आगे

जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले चरण में हुए मतदान के बाद समाचार लिखे जाने तक जो रूझान सामने आ रहे हैं उसके अनुसार बैतूल विधानसभा क्षेत्र के जिपं निर्वाचन क्रमांक 01 अजजा में भाजपा समर्थित हंसराज पिता सुवन धुर्वे निवासी सोनाघाटी, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रामकिशोर धुर्वे से आगे चल रहे हैं। इसी तरह से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ही जिपं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 अनारक्षित जो पूरे जिले में चर्चा का विषय था उसमें भाजपा समर्थित शैलेंद्र कुंभारे भारी अंतर से कांग्रेस समर्थित नारायण सरले से आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री स्व. डॉ. अशोक साबले के भाई एवं कांग्रेस के असंतुष्ट माने जाने वाले विजय साबले के बागी बनने से इसका नुकसान कांग्रेस समर्थित नारायण सरले को हुआ है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के जिपं निर्वाचन क्रं. 03 अजजा से भी भाजपा समर्थित जगन पिता जौहर सिंह उइके निवासी बोडना लाखापुर भी कांग्रेस समर्थित शंकर ओझा से आगे चल रहे हैं।

शाहपुर मे कांग्रेस समर्थितों को किया पीछे

इसी तरह से घोड़ाडोंगरी चिचोली विधानसभा क्षेत्र के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। क्षेत्र के जिपं निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक 4 अजजा महिला से भाजपा समर्थित बिलकिश बारस्कर आगे चल रही हैं। इस क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित शिवकांति कवड़े के अलावा पूर्व जिपं सदस्य सुमंता भूरेलाल चौहान और कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता स्मिता चंद्रशेखर धुर्वे भी चुनाव लड़ रही थी। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जिपं निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 05 अजजा से पूर्व भाजपा विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मंगल सिंह धुर्वे आगे चल रहे हैं। यहां कांग्रेस समर्थित मुकेश इवने से उनका मुकाबला है।

आमला मे तीनों निर्दलीय आगे

आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र के आमला ब्लाक में तीन जिला पंचायत के वार्ड आते हंै। इनमें से जिला पंचायत क्षेत्र अनारक्षित महिला क्रमांक 12 को भाजपा और कांग्रेस ने फ्री जोन रखा था। यहां से देवकी हरि यादव जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा ने इनको समर्थन नहीं दिया था। इसी तरह से विधानसभा क्षेत्र के जिपं निर्वाचन क्रमांक 13 अजजा महिला क्षेत्र से चुनावी तस्वीर पूरी साफ नहीं हुई है। इस क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शिवानी मुकेश उइके और भाजपा समर्थित अनिता महेश मर्सकोले के बीच कड़ी टक्कर है। जिसमें शिवानी के चुनाव जीतने की संभावना जताई जा रही है। आमला विधानसभा क्षेत्र के ही जिपं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 अजा से वैसे तो उम्मीदवारों की लाइन लगी थी लेकिन भाजपा समर्थित सुखदया चुन्नीलाल को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय हितेश कुमार डालीराम निरापुरे आगे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस ने किसी भी उम्मीदवार को नहीं दिया था।

तीनों क्षेत्रों में विधायक समर्थक पीछे

अभी तक जिला पंचायत सदस्यों के 8 क्षेत्रों में परिणाम सामने आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक इनमें 5 स्थानों पर भाजपा समर्थित एवं 3 स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को एक भी जगह जीत मिलती नहीं दिख रही है। इस तरह से बैतूल जहां कांग्रेस के विधायक हैं वहां हुए तीनों क्षेत्रों में भाजपा समर्थित आगे हैं तो आमला जहां भाजपा के विधायक वहां के तीनों क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ रहे हैं। तथा घोड़ाडोंगरी जहां कांग्रेस के विधायक हैं वहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत के निकट हैं।

Leave a Comment