रैकेट नहीं मिला तो घर से उठा लाया बर्तन
Jugaad Video – देश में हर समस्या का कोई ना कोई जुगाड़ निकल जाता है। इस अद्भुत उदाहरण को सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। एक वीडियो है जो वायरल हो रहा है, उसमें दो लड़के बैडमिंटन खेल रहे हैं, लेकिन रैकेट की जगह एक लड़का थाली से ही खेल रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Alto – जुगाड़ सेट करके Alto को Pickup बना डाला
बैडमिंटन खेलने का जुगाड़ | Jugaad Video
यहाँ तक कि दोनों लड़कों को बैडमिंटन खेलते देख, आपको यकीन नहीं होगा कि वे रैकेट से नहीं खेल रहे हैं। उनका तेज रफ्तार में ताबड़तोड़ स्मैश देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इस देसी जुगाड़ वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। लोग इनकी तारीफों से नहीं थक रहे हैं और इसे RVCJ Media (@RVCJ_FB) के हैंडल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है।
Necessity Is The Mother Of Invention 😌 pic.twitter.com/gNZxh1hKv6
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 2, 2024
बचपन आया याद | Jugaad Video
बचपन में हम सबने कभी नोट पैड को रैकेट बनाकर खेला होगा, या फिर अपने स्लीपर या घर के अखबार को रैकेट बनाकर उनसे खेला होगा। यह वीडियो भी वही सीख देता है कि कैसे जरूरतों ने हमें जुगाड़ करने का तरीका सिखाया है, और हमने हमेशा कुछ ना कुछ तो खास तरीके से किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।