22 January – लीलादेव बाबा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 को

By
On:
Follow Us

भगवान श्रीराम सहित अन्य भगवानों की आई प्रतिमा

22 Januaryबैतूल विनोबा वार्ड स्थित प्राचीन श्री लीलादेव बाबा मंदिर के जीर्णोंद्वार के बाद भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान श्रीराम सहित अन्य भगवानों की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। आज श्री लीलादेव बाबा मंदिर की ओर से अध्यक्ष अनिल राठौर, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज आहूजा, उपाध्यक्ष पिंटू महाले, रवि हिराणी, सचिव प्रशांत राजपूत, सहसचिव सतीष साहू, जित्तू जैन एवं कोषाध्यक्ष रामराव पंवार ने पत्रकारवार्ता आयोजित की।

अध्यक्ष अनिल राठौर ने पत्रकारों को बताया कि 5 अगस्त 2020 को जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की आधारशिला रखी गई थी उसी दिन श्री लीलादेव बाबा मंदिर का भी भूमिपूजन कार्यक्रम उसी मुहूर्त में किया गया था। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसी मुहूर्त में बैतूल में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

श्री राठौर ने बताया कि भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पं. सुखदेव शर्मा के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा।

कार्यक्रम 18 जनवरी से शुरू होगा। जिसमें मूलपाठ, मंडल पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, 19 जनवरी को फलाधिवास, वनस्पतिधिवास, शक्कराधिवास, 20 जनवरी को शोभायात्रा लीलाबाबा मंदिर से श्रीमाता मंदिर गंज तक। 21 जनवरी को निदा कलश मंडलापूजन, हवन एवं मूलपाठ। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 23 जनवरी को मंडल पूजन एवं रुद्राभिषेक, 24 जनवरी को महाप्रसादी वितरण, 7 दिनों तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए जाएंगे।

श्री राठौर ने बताया कि 2021 में जबलपुर में प्रतिमाओं के निर्माण का आर्डर दिया गया था। प्रतिमाएं तैयार होकर बैतूल आ चुकी हैं। प्रतिमाओं में श्रीलीला देव बाबा, श्रीराम दरबार, श्री राधाकृष्ण, श्री गणेश, श्री शिवदरबार, श्री नागेश्वर जी, माँ शारदा की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। सचिव प्रशांत राजपूत ने बताया कि मंदिर निर्माण और अन्य जो खर्च है वह जनसहयोग से हो रहे हैं। वार्डवासियों और अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा अभी तक 28 लाख रुपए की राशि जनसहयोग में दी गई है। अभी तक कुल खर्च 40 लाख रुपए का हुआ है। जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया है।

बच्चे ने दान की गुल्लक | 22 January

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अथर्व पिता पवन साहू ने अपनी गुल्लक ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपकर इस धार्मिक आयोजन में अपना सहयोग किया।