Nagpur Bhopal Highway – फोरलेन पर नियम विरूद्ध किया चक्काजाम

By
Last updated:
Follow Us

आम लोग होते रहे परेशान

Nagpur Bhopal Highwayबैतूल नियम विरूद्ध तरीके से आज भोपाल-नागपुर और इंदौर फोरलेन पर चक्काजाम किए जाने से आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस पहुंची तब प्रायवेट वाहनों को निकलवाने का प्रयास किया। फोरलेन पर चक्काजाम नहीं किया जा सकता है। यह नियम विरूद्ध है |

सडक़ पर खड़े कर दिए बड़े वाहन | Nagpur Bhopal Highway

बैतूल आने और जाने के लिए तितली चौराहे पर आज मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आंदोलन कर रहे चालकों ने ट्रक खड़े करके रास्ता बंद कर दिया जिसके कारण घंटों तक बैतूल-इंदौर फोरलेन पर आवाजाही बंद रही। जिन को बहुत ही जरूरी जाना था उनके वाहन भी रोके गए। कई वाहन चालकों से विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई। इस जाम में फंसने वाले स्कूली बच्चे फुटपाथी व्यापारी के अलावा आवश्यक कार्य से जा रहे लोग प्रभावित हुए। उनके वाहन जबरदस्ती रोके गए। जब वाहन के मालिक और चालकों ने इस पर आपत्ति जताने की कोशिश की तो आंदोलन कर रहे लोगों ने उनसे बहस करते हुए उनके वीडियो और फोटो लेने की कोशिश की। इस नजारे को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कानून नाम की कोई चीज नहीं है।

भोपाल-नागपुर पर भी लगा जाम

नेशनल हाईवे 47 भोपाल-नागपुर फोरलेन पर तितली चौराहे पर आंदोलनकारियों ने दोनों लेन पर आ रहे वाहनों को रोक लिया जिसके कारण दोनों तरफ बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हो गए। ये ट्रक लंबी दूरी से आ रहे थे और इनमें जो पार्सल है वो उन्हें समय पर पहुंचाना होता है लेकिन इन वाहनों को जबरदस्ती रोक लिया गया। जिसके कारण इन वाहनों के चालक वाहन खड़े करके मदद की अपेक्षा करते रहे लेकिन घंटों तक इन वाहन चालकों को कोई मदद नहीं मिली। इन वाहनों के खड़े होने से छोटे प्रायवेट वाहन जिनमें जीप और कार भी प्रभावित हुए क्योंकि इनको निकलने के लिए रास्ता नहीं था। कई प्रायवेट वाहन तो उल्टी दिशा में चलते नजर आए। उनका कहना था कि सही लेन पर चक्काजाम होने से उनके वाहन नहीं निकल पा रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस | Nagpur Bhopal Highway

दोनों फोरलेन पर घंटों तक आमजन मानस परेशान होता रहा उसके बाद कहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। समझाईश के बाद प्रायवेट वाहनों को निकाला गया। बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि फोरलेन पर चक्काजाम की अनुमति नहीं थी। इसको लेकर बैतूल एसडीएम को भी सूचना दी गई है। वाहन रोकने वालों से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि ट्रक ही रोके जा रहे हैं। और उनसे समर्थन मांगा जा रहा है। ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन का कहना है कि वाहन चालकों की हड़ताल के लिए समर्थन मांग रहे हैं, प्रायवेट वाहनों की आवाजाही चालू है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश किए हैं कि किसी भी हालत में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम नहीं किया जा सकता है। यह नियम विरूद्ध है। लॉकडाऊन के दौरान वाहन बंद थे तब भी फोरलेन पर यातायात चालू था। आज जिस तरीके से नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया गया है वह सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में चक्काजाम करने वालों पर क्या कार्यवाही करती है?