Atikraman on Road – इधर हटाने की घोषणा उधर शुरू हुआ अतिक्रमण

By
Last updated:
Follow Us

भाजपा कार्यालय के सामने हुआ नया अतिक्रमण

Atikraman on Roadबैतूल विधान चुनाव समाप्त होते ही नई सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सबसे पहले खुले में मांस बिकने को लेकर प्रतिबंध एवं अवैध मांस दुकानों को बंद करने का आदेश हुआ। इसके बाद धार्मिक स्थल पर एक से अधिक लाऊडस्पीकर हटाने और ध्वनि नियंत्रण कानून का सख्ती से पालन किए जाने की बात हुई। अब स्थानीय स्तर पर बैतूल शहर में तेजी से फैले अतिक्रमण को रोकने और ऐसे अवैध अतिक्रमणों को हटाने को लेकर गत दिवस ही नवनिर्वाचित विधायक और नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों की एक बैठक हुई। इधर बैठक खत्म हुई और उधर भाजपा आफिस के सामने ही नए अतिक्रमण शुरू हो गए हैं।

अतिक्रमण हटाने की हुई थी मुनादी | Atikraman on Road

विधायक हेमंत खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, सीएमओ ओपी भदौरिया, एसडीएम श्री चौरसिया, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों की एक बैठक नपा के सभाकक्ष में आयोजित हुई थी। बैठक में शहर में किए स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे और शहर के मुख्य मार्गोंं पर अतिक्रमण हटाकर चूने की लाइन डालने के निर्देश दिए थे। बैठक में संयुक्त रूप से कार्यवाही किए जाने की सहमति भी बनी थी। इसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका ने मुनादी कराई एवं स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की।

कार्यवाही शुरू होते ही बीच में लौटा अमला

संयुक्त रूप से कार्यवाही का निर्णय होने के बावजूद नगर पालिका का राजस्व अमला कोठीबाजार क्षेत्र में सड़क किनारे रखे बोर्डों को जब्त करने पहुंचा। इतने से ही दुकानदार भड़क गए और उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए समय देने की मांग की। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोक दी गई। जबकि नपा द्वारा पूर्व में ही मुनादी करवाकर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। हमेशा की तरह शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू होती है और छूटपुट विरोध के बाद ही अतिक्रमण हटाने का अमला वापस अपने-अपने कार्यालय में लौट जाता है।

इधर घोषणा उधर नया अतिक्रमण शुरू | Atikraman on Road

जवाहर वार्ड में रेलवे पटरी के पास भाजपा का विशाल कार्यालय भवन है जिसके ठीक सामने कुशाभाऊ ठाकरे बाल उद्यान है। अभी तक इस उद्यान के आजू-बाजू कोई अतिक्रमण नहीं हुआ था लेकिन इधर अतिक्रमण हटाने की घोषणा हुई और उधर भाजपा कार्यालय के ठीक सामने टपरा लगना शुरू हो गए। और टपरा रखते ही दुकान भी चालू हो गई। कुछ दिनों में इस पार्क के आसपास कई टपरे लगना तय है। इसका सीधा नुकसान भाजपा संगठन को होगा। क्योंकि जब भी भाजपा कार्यालय में बैठक होती है तो इस स्थान का पार्किंग के लिए उपयोग होता हे जो अतिक्रमण होने के बाद नहीं होगा।

स्टेडियम के गेट के पास भी लगी गुमठी

इधर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के भी रेस्ट हाऊस तरफ के के ठीक बाजू में भी नया अतिक्रमण कर लिया गया है। यहां पर कुछ दिनों पूर्व एक गुमठी रखी हुई थी जो कि हाल ही में चालू हो गई है। इस गुमठी में कार सुधारी जा रही है। जबकि यह गेट अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां पर खिलाड़ियों का आने-जाने सहित प्रतियोगिता के दौरान वाहन खड़े रहते हैं। वहीं जिले का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव भी यहीं मनाया जाता है और इसी गेट से वीआईपी सहित अन्य लोगों का प्रवेश होता है। ऐसे में गेट के ठीक बाजू में किए गए अतिक्रमण से निश्चित रूप से आने वाले समय में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। नगर पालिका को प्राथमिकता के साथ यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना चाहिए।

फुटपाथ पर भी किया कब्जा | Atikraman on Road

इधर थाना रोड के चौराहे पर भी अतिक्रमणकारियों ने बेजा कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारियों ने सड़क के फुटपाथ को भी नहीं छोड़ा है। इन फुटपाथ पर दुकानें लगा लिए जाने से जहां वाहनों की क्रासिंग में परेशानी हो रही है। वहीं खेल मैदान में खेलने के जाने वाले खिलाड़ियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यहां पर हनुमान मंदिर, शिवमंदिर में भी भक्तों की आवाजाही बनी रहती है। रहवासियों ने तत्काल प्रभाव से थाना चौक से लेकर थाना रोड की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने की मांग की है ताकि नागरिकों को राहत मिल सके ।