CM Rise School – शुरू नहीं हुई सीएम राइज स्कूलों में बसें

By
On:
Follow Us

विद्यार्थियों को हो रही परेशानी, स्कूल परिसर में खड़ी हैं बसें

CM Rise Schoolबैतूल प्रायवेट स्कूल की तर्ज पर बनाए गए सीएम राइज स्कूल में बसें शुरू नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। अनुबंध होने के बाद बसें स्कूल परिसर में खड़ी हैं। कागजी कार्यवाही में विलंब होने के कारण बसें शुरू नहीं हो पा रही है। सरकार ने सीएम राइज स्कूल के 15 किमी. की परिधि से बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए बसों का शिक्षा विभाग से अनुबंध करवाया है लेकिन अनुबंध होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा बसें चालू करने के निर्देश नहीं दिए जा रहे हैं। जिसकी वजह से बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

15 दिन पहले हो चुका है अनुबंध | CM Rise School

सीएम राइज स्कूल मुलताई, आमला और बैतूलबाजार के लिए बसें लगाने का अनुबंध 15 दिन पहले हो चुका है। और बसें स्कूल परिसर में खड़ी हैं लेकिन कागजी कार्यवाही पूर्ण नहीं होने के कारण बसें चालू नहीं हो पा रही है जिसके कारण स्कूल से 15 किमी. दूर से आने वाले बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत हो रही है। बस के चालक प्रतिदिन स्कूल में आकर बैठे रहते हैं। प्राचार्य भी ऊपर से अनुमति आने का इंतजार कर रहे हैं।

अनुमति मिलने पर शुरू होगी बसें | CM Rise School

सीएम राइज स्कूल मुलताई के प्राचार्य संदीप गणेशे का कहना है कि बसों का अनुबंध तो हो चुका है और तीन बस प्राप्त भी हो गई है लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति आने के बाद बसों को शुरू किया जाएगा। सीएम राइज स्कूल आमला के प्राचार्य राजेश खैरवाल का कहना है कि अभी तक बस चालू नहीं हुई है। वेरीफिकेशन भी पूरा हो चुका है अब रूट चार्ट बनना है। इसके बाद जल्द ही बसें शुरू हो जाएंगी। बच्चों को यूनीफार्म भी वितरित कर दी गई है।

इनका कहना…

बसों के लिए अनुबंध हो चुका था। प्राचार्यों को यूनीफार्म तैयार करवाने के लिए बोला गया था। मैं बाहर था अभी वापस आया हूं। अब इसमें अपडेट लेता हूं और जल्द ही बसें शुरू हो जाएंगी।

अमनबीर सिंह बैंस, कलेक्टर, बैतूल