Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Congress – कांग्रेस की बैठक के खर्चे को लेकर मारामारी!

By
On:

24 तारीख को स्थानीय रेस्टोरेंट में है कांग्रेस की वृहद बैठक

Betul Congressबैतूल मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद बैतूल जिले के कांग्रेसी शांत दिखाई दे रहे हैं। चुनाव हारने के बाद कल पहली बार कांग्रेसी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर के नेतृत्व में प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वहीं कल 24 दिसम्बर, दिन रविवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेस की एक बड़ी बैठक दादावाड़ी रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री चंद्रिकाप्रसाद द्विवेदी ने इस संबंध में सभी कांग्रेसजनों को सूचित किया है कि नागपुर में 28 में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पूर्व जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारियों सहित लगभग 100 कांग्रेसजनों की उपस्थिति की संभावना है।

जेब में कौन डालेगा हाथ? | Betul Congress

शहर में कांग्रेसियों के बीच हो रही कानाफूसी के अनुसार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जहां हारे हुए प्रत्याशियों ने खर्चे को लेकर हाथ खींच लिए हैं वहीं संगठन के कई पदाधिकारी भी कल की बैठक में होने वाले खर्च को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। चर्चाओं के अनुसार विधानसभा के एक हारे हुए प्रत्याशी ने प्रदेश के जिम्मेदार कांग्रेस पदाधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव हार गए इसलिए अब अतिरिक्त खर्च करने में असमर्थ हैं। वहीं जिला कांग्रेस संगठन के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी ऐसा ही राग अलापते सुनाई दे रहे हैं।

इन्हें किया खर्चे के लिए तैयार | Betul Congress

चर्चा यह भी है कि मुलताई क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता कांग्रेस संगठन के एक जिला प्रमुख को कल की बैठक के खर्चे के लिए निर्देशित किया है। और यह भी चर्चा हो रही है कि यह दोनों नेता मिलकर कल की बैठक का भार उठाएंगे। क्योंकि इस बैठक में हजारों रुपए खर्च होने का अनुमान है। पहले ऐसी बैठकों का खर्च बैतूल क्षेत्र के एक संपन्न नेता द्वारा उठाया जाता रहा है। लेकिन अब स्थिति बदल गए हैं। चुनाव के दौरान एक-दूसरे को निपटाने में मतभेद के साथ मनभेद भी सामने आए हैं जो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति और खराब कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News