वीडियो में देखें कैसे बचाई जान
Hiran Aur Tendue Ka Video – इंटरनेट पर मौजूद कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो हमें देखने मिल जाते हैं। जिनमे या तो ये ये जानवर किसी दूसरे जानवर का शिकार करते हुए नजर आते हैं तो कभी ये जानवर शहरों की और चहल कदमी करते हुए नजर आते हैं। जंगल में मौजूद सभी जानवरों में सबसे खतरनाक शेर को माना जाता है जो कभी भी कहीं भी किसी का शिकार कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक तेंदुए और हिरण के बच्चे के बीच एक तालमेल देखने को मिल रहा है। अब तक आपने तेंदुए को शिकार करते ही देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में तेंदुए ने हिरण के बच्चे की जान बचाई। जिसे देख नेटिजन्स काफी हैरान हैं और साथ ही कमेंट कर रहे हैं।
![Hiran Aur Leopard Ka Video - The rhythm of leopard and deer will win hearts.](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/11/Hiran-Aur-Tendue-Ka-Video-1024x688.jpeg)
- ये खबर भी पढ़िए : – Main Atal Hoon – अटल जी पर बनी फिल्म इस दिन होगी रिलीज़
लक्कड़बग्घों से बचाई हिरण की जान | Hiran Aur Tendue Ka Video
जंगल में मौजूद खूंखार और खतरनाक जानवरों की अगर बात करें तो शेर, बाघ, तेंदुए और लकड़बग्घों की गिनती इन्ही में होती है, जिनके सामने अगर कोई इंसान आ जाए तो वो उसका काम तमाम करने में देर नहीं लगाएंगे । लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ठीक इसके विपरीत हुआ । वीडियो में तेंदुआ लकड़बग्घे के हमले से हिरण के बच्चे की जान बचाते हुए नजर आ रहा है। जैसे कि हम सब जानते हैं, तेंदुए खतरनाक शिकारी होते हैं और हिरण जैसे जंगली जानवरों को तो देखते ही उनपर टूट पड़ते हैं, लेकिन यहां तो अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
हिरण को लेकर पेड़ पर चढ़ा
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है की एक तेंदुआ आराम से बैठा हुआ है और एक हिरण का बच्चा वहीं पर उछल-कूद करते हुए खेल रहा है। इसी बीच तेंदुए को एक लकड़बग्घा आते हुए दिखाई देता है। जिसके बाद उसने ‘आव देखा न ताव’ तुरंत ही हिरण को अपने मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ जाता है, ताकि उसकी जान बचा सकें। इसे देख सब लोग तेंदुए की दरियादिली को सलामी दें रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Hiran Aur Tendue Ka Video
हिरण और तेंदुए से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर into__the__wyld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल होने के बाद वीडियो को अब तक 3 लाख 66 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 15 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग अपनी प्रति क्रियाएं भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – POCO M6 Pro – सिर्फ 12 हजार रुपये अपना बना लें POCO का ये नया फोन