Komodo Dragon Ka Video – व्यस्त सड़क पर नजर आई विशालकाय छिपकली 

By
On:
Follow Us

पीछे से उसे कंट्रोल करते नजर आया एक शख्स 

Komodo Dragon Ka Videoदेश दुनिया में अलग अलग तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं जिन्हे देख कर के आप अपनी आँखों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। इनमे कई तरह के जानवर शामिल होते हैं उन्ही में से एक जीव है खतरनाक कोमोडो ड्रैगन जो की एक विशालकाय छिपकली की तरह दिखती है। अब इस जीव से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक कोमोडो ड्रैगन सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही है, जिसे देख कर के वहां मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए। 

सड़क पर रेंगती नजर आई बड़ी छिपकली | Komodo Dragon Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने बड़ी सी छिपकली को झाड़ू की मदद से कंट्रोल कर रहा है। असल में वीडियो में नजर आ रही ये छिपकली कमोडो ड्रैगन है। इस विशाल छिपकली की अकेली पूंछ ही किसी इंसान के आधे कद के बराबर लग रही है. इस दौरान एक शख्स छिपकली को डंडी से भगाता नजर आ रहा है, लेकिन छिपकली है कि रोड पर से हटने का नाम ही नहीं ले रही है। 

वायरल हुआ वीडियो | Komodo Dragon Ka Video 

कोमोडो ड्रैगन से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर earth.reel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।जिसे कैप्शन दिया गया है की , ‘आखिर ये छिपकली करना क्या चाह रही है.’ वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

Source Internet