Benefits of Unripe Guava – जानिए कच्चे अमरूद खाने के फायदे,
Benefits of Unripe Guava – कच्चे अमरूद खाने के फायदे: अमरूद का मौसम आ गया है और इस समय पेड़ों पर कच्चे अमरूद लगने लगे हैं। ये कच्चे अमरूद अभी कसैले स्वाद वाले हैं, लेकिन सेहत के लिए इनके अलग ही फायदे हैं। दरअसल, कसैलापन फलों के कुछ सबसे एक्टिव बायोइंग्रीडिएंट्स होने का संकेत है। दरअसल, इस दौरान किसी भी फल में फ्लेवोनोइड्स अपने सबसे प्योर वाल्युम में होते हैं, जो बड़े होने के साथ घटते हैं और बदलते जाते हैं। जैसे कि भी कच्चे अमरूद एंटीबैक्टीरियल हैं लेकिन, जैसे-जैसे ये पकेंगे इसका ये गुण कम होता जाएगा और विटामिन सी बढ़ेगा। इसके अलावा भी कई कारण हैं जिसकी वजह से आप कच्चे अमरूद का सेवन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – 29 हजार रुपये की बचत पर खरीदें न्यू 8GB रैम वाला OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन,
कच्चे अमरूद खाने के फायदे-
- हाई कोलेस्ट्रॉल में कच्चे अमरूद-
हाई कोलेस्ट्रॉल में कच्चे अमरूद खाने के कई फायदे हैं। दरअसल, कच्चे अमरूद के एंटीऑक्सीडेंट्स, लो फैट लिपोप्रोटीन को कम करने और हाई फैट वाले लिपोप्रोटीन को बढ़ावा देता है। इस प्रकार से ये बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और धमनियों को हेल्दी रखता है। इसके अलावा इसका फाइबर ज्यादा होता है जो कि हाई कोलेस्ट्रॉल तो कम करने में मददगार है।
- डायबिटीज में कच्चे अमरूद-
डायबिटीज में कच्चे अमरूद, खाना सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये लो ग्लाइसेमिक इंडैक्स वाला है और शुगर कंटोल करने में मदद करता है। इसके अलावा कच्चे अमरूद के कुछ एंटीऑक्सीडेंट्ल, इंसुलिन सेल्स के काम काज को बढ़ावा देते हैं और शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसका हाई फाइबर, डायबिटीज में कब्ज की समस्या को कम करता है।
- माउथ इंफेक्शन में खाएं कच्चे अमरूद-
माउथ इंफेक्शन में कच्चे अमरूद का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि माउथ इंफेक्शन की समस्या को कम करता है। साथ ही छालों में कमी लाता है और मुंह की कई समस्याओं से बचाता है।
ये भी पढ़े – Betul News – जिला अस्पताल में मनोरोगी चौथी मंजिल के छज्जा पर चढ़ा
- थायराइड में खाएं कच्चे अमरूद-
थायराइड में कच्चे अमरूद को खाना कई प्रकार से फायदेमंद है। ये कॉपर से भरपूर है जो कि हार्मोन्स को रेगुलेट करने में मदद करता है और थायराइड हार्मोन के काम काज को बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसका एंटी इंफ्लेमेटरी गुण थायराइड के लक्षणों जैसे दर्द और थकान में कमी लाता है। इस प्रकार से कच्चे अमरूद खाना सेहत के लिए फायदेमंद है।