Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जानिए Spam मैसेज और कॉल से बचे, बस करे ये सेटिंग,

By
On:

जानिए Spam मैसेज और कॉल से बचे, बस करे ये सेटिंग,

Spam Message or Call – अक्सर हम अलग-अलग कमर्शियल प्लेटफॉर्म से मैसेज और कॉल आते रहते हैं, जिससे अक्सर हम परेशान रहते हैं, लेकिन इस समस्या को रोकने के लिए ट्राई ने एक कदम उठाया है, जिसमें TRAI ने प्रमुख संस्थाओं सेकहा है कि वह यूजर्स को कोई भी कमर्शियल मैसेज भेजने से पहले उनसे सहमति लेंगे। यह निर्देश TCCCP रेगुलेशन 2018 के तहत दिया गया है।

ये भी पढ़े – 64MP पेरिस्कोप जूम कैमरा के साथ ‘OnePlus 12’ होगा 9 नवंबर को लॉन्च, ये होंगे धाकड़ फीचर्स,

इस लिस्ट में पीई बैंक, अन्य वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियां, व्यापारिक कंपनियां और व्यवसाय जैसी संस्थाएं शामिल हैं। रेगुलेटर ने यह भी कहा कि नए DCA के कार्यान्वयन के साथ ही पहले से दी गई सभी सहमति अमान्य हो जाएगी। और इस बार बिजनेस को यूजर्स से डिजिटली सहमति लेनी होगी।

कैसे काम करेगी प्रक्रिया

  • यह TCCCP-2018 में निर्धारित नियमों के अनुसार कस्टमर्स को उनकी सहमति लेने, बनाए रखने और रद्द करने की अनुमति देकर एक समाधान देगी।
  • बता दें कि यह परमिट डेटा TCCCP-2018 के तहत सभी एक्सेस प्रोवाइडर्स द्वारा गहन जांच के लिए इस्टॉल डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा।
  • इसके अलावा, ये एक्सेस प्रोवाइडर को एक SMS और ऑनलाइन सुविधा विकसित करने का आदेश दिया गया है जो कस्टमर्स को किसी भी प्रमुख यूनिट से सहमति पाने वाले मैसेज को रोकने की अपनी इंच्छा जाहिर करने देगा।

ये भी पढ़े – Dhanteras 2023 – धनतेरस पर शुभ मुहूर्त और राशि के अनुसार इन चीजों की खरीदारी होगी मंगलकारी,

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News