POCO X6 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 16GB रैम के साथ मिलेंगे ये धाकड़, जानिए कीमत,
POCO X6 Pro Launched – पोको ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Poco C65 लॉन्च किया है। इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Poco C65 के बाद भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी POCO X6 Pro को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट से सामने आया है कि पोको का POCO X6 Pro फोन Redmi Note 13 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। दरअसल, इस फोन को कंपनी ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े – Google Pixel 8 Pro हुआ भारत में लॉन्च, दिवाली के मौके पर मिल रहा दमदार ऑफर,
इन खूबियों के साथ आता है POCO X6 Pro
POCO X6 Pro स्मार्टफोन को 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। पोको के इस फोन में 5100mAH बैटरी और 67W चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े – Free OTT Subscription – इस टेक्निक से पाए Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन, बस करना होगा ये काम,
बता दें, पोको की ओर से X6 series में नए स्मार्टफोन को लाए जाने की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को लेकर जल्द आधिकारिक जानकारियां देगी।