Old Clothe Hacks – 7 क्रिएटिव तरीकों से पुराने कपड़ो को करें इस्तेमाल 

By
On:
Follow Us

फेकने की जगह दिखाएं क्रिएटिविटी 

Old Clothe Hacksबदलते फैशन सेंस के कारण अक्सर देखा जाता है की कई लोग 4 से 5 बार किसी कपड़े को पहनने के बाद उसे अलग निकाल देते हैं। और कुछ समय के बाद ऐसा वक़्त आता है की हमें उन कपड़ो को फेंकना पड़ता है मगर क्या आपको पता है की आप इन पुराने कपड़ो को फेंकने की बजाए उन पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।  

बनाएं फुट मैट 

पुराने कपड़ों को पतला-पतला धागे की तरह काट लें. लंबा-लंबा काटें और फिर गोला बनाकर रख लें. इन कपड़ों को आप बुनकर कुछ नया बना सकते हैं जैसे कार्पेट, फर्श का फूट मैट या कुछ और। 

तकिए की खोल | Old Clothe Hacks 

तकिये का खोल लें और उसमें मोटी रूई भरने की जगह अपने पुराने कपड़े भरकर तकिया (Pillow) बना लें. तकिया ज्यादा फ्लफी बने इसके लिए कपड़ों को छोटा-छोटा काट सकते हैं। 

ड्रेसेस बना सकते हैं 

आप पुराने कपड़ों को काटकर एक नए लुक में उन्हें ढाल सकते हैं. चाहे बड़ी टीशर्ट से बच्चों के कपड़े बनाने हों या फिर कोई ट्रेंडी ड्रेस. पुराने कपड़ों पर थोड़ी सी सिलाई कमाल दिखा देती है। 

बना सकते हैं फोटो फ्रेम | Old Clothe Hacks 

अगर आप अपने घर को सजाना चाहते हैं तो पुराने कपड़े आपके बड़ी काम की चीज हैं. अगर किसी कपड़े पर कुछ अच्छे कोट्स लिखे हैं या कोई डिजाइन है तो उसे फोटो फ्रेम के आकार का काटिए और उसे फ्रेम में लगाकर दीवार पर चिपका दीजिए. देखने में लगेगा किसी आर्ट गैलरी से खरीदा है फ्रेम। 

बैग्स जैकेट और चादर 

आप पैचवर्क (Patchwork) के लिए पुराने कपड़े इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़ों को काटकर उन्हें एकसाथ सिलकर बैग्स, जैकेट या चादर वगैरह बना सकते हैं। 

बालों के लिए बनाएं स्क्रंची | Old Clothe Hacks 

आजकल लड़कियों को बालों में रबड़ बैंड की जगह स्क्रंची लगाना पसंद है. इस स्क्रंची को कपड़े को काटकर 2 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं। 

गिफ्ट रैप की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल 

कई पुराने कपड़े देखने में बेहद सुंदर होते हैं बस दिक्कत यह होती है कि ये कपड़े आउट ऑफ ट्रेंड हो गए हैं या अब फिट नहीं आते. ऐसे में इन कपड़ों का इस्तेमाल गिफ्ट रैप की तरह किया जा सकता है। 

Source – Internet