Video – शख्स की इंसानियत के फैन हुए लोग, CPR देकर गिरगिट की बचाई जान, देखे वीडियो
Video – इस दुनिया में आजकल हर कोई अपने लिए जीता है। अपने फायदे के लिए कई लोग दूसरों का बुरा करने से पहले जरा भी सोचते नहीं है। मगर इस कलयुगी दुनिया में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनको अपनी जिंदगी के साथ ही दूसरो की जिंदगी की परवाह होती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई देता है। एक शख्स ने काफी मशक्कत करते हुए एक अधमरे गिरगिट की जान बचाई। सोशल मीडिया पर इस बंदे की खूब तारीफ की जा रही है।
ये भी पढ़े – Bandar Aur Billi Ka Video – बंदर मामा ने लुटाया बिल्ली पर प्यार
CPR देकर गिरगिट की बचाई जान
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वारयरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को सड़क किनारे एक अधमरी हालत में पड़ा हुआ एक गिरगिट नजर आता है। बंदा उसे पानी पिलाता है और CPR भी देता है मगर इससे गिरगिट की हालत में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता है। मगर वह आदमी हार नहीं मानता और लगातार गिरगिट को CPR देता रहता है काफी मेहनत के बाद गिरगिट थोड़ी हलचल करता है। इसके बाद वह आदमी उसे अपने साथ अपने घर लेकर चला जाता है और उसका पूरा ध्यान रखता है। कुछ ही समय बाद गिरगिट ठीक हो जाता है और पहले की तरह चलने लगता है।
ये भी पढ़े – Mandi Bhav 13 October 2023 – जानें आज के ताज़ा अनाज, दालों, सब्जिओ के मंडी भाव,