त्योहारो से पहले महिंद्रा की इन गाड़िओ पर मिल रहा 1.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, चेक करें लिस्ट
इस महीने Mahindra XUV300, XUV400, Bolero, Bolero Neo और Marrazo पर 1.25 लाख रुपये तक की बड़ी छूट दे रही है। कंपनी अपने इन मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और एक्सेसरीज के रूप में छूट आफर कर रही है। आपको बता दें कि अक्टूबर 2023 में Mahindra XUV700, Scorpio-N, Scorpio Classic और Thar पर कोई ऑफर नहीं है। आइए, महिंद्रा द्वारा अलग-अलग मॉडलों पर ऑफर की जा रही छूट के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़े – Bike Buying Tips – अगर बाइक लेने का सोच रहे तो इन बातो का जरूर रखे ध्यान,
Mahindra XUV300
कंपनी Mahindra XUV300 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है। खरीदार वेरिएंट के आधार पर इन छूटों का लाभ मुफ्त एक्सेसरीज़ और नकद छूट के रूप में उठा सकते हैं। हुड के तहत, महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के साथ आते हैं।
Mahindra XUV400
अक्टूबर 2023 में Mahindra की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 पर अधिकतम 1.25 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। वहीं, ESC वाले XUV400 वेरिएंट पर 50,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। EC वेरिएंट को पावर देने वाली 34.5 kWh की बैटरी है, जो प्रति चार्ज 375 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। इसके EL वेरिएंट में 39.4 kWh बैटरी का उपयोग किया गया है, जो प्रति चार्ज 456 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है।
ये भी पढ़े – LPG Gas Cylinder Price – सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, कीमत घटकर हुई 603 रुपये,
Mahindra Marrazo
ग्राहक महिंद्रा मराजो के सभी वेरिएंट पर 73,300 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। Marazzo में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 123 hp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Mahindra Bolero
इस महीने महिंद्रा बोलेरो वेरिएंट के अनुसार 70,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। ग्राहक क्रमशः B6 और B6 (O) वेरिएंट पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज और 15,000 रुपये व 50,000 रुपये की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। हुड के तहत, बोलेरो 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 76 एचपी पावर और 210 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़े – जानिए Tata Safari Facelift का कौनसा वेरिएंट सबसे बेस्ट? पढ़िए पूरी डिटेल्स
Mahindra Bolero Neo
इस महीने महिंद्रा बोलेरो नियो पर 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो एन4 और एन8 ट्रिम अक्टूबर 2023 में 5,000 रुपये और 11,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। एन10 और एन10 (ओ) वेरिएंट पर 30,000 रुपये की छूट दी जा रही है।