Hyundai Exter vs Tata Punch इन कार तो खरीदने से पहले ये जरूरी बातें, इस दिन मिलेगी डिलवेरी,
Hyundai Exter vs Tata Punch- भारतीय बाजार में कई दमदार एसयूवी मौजूद है।अगर आप अपने लिए एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ Suvs के वेटिंग पीरियड की जानकारी देने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े – Viral Video – सामान बेचने का ऐसा अनोखा तरीका देख हँस हँस के हो जाओगे लोट पॉट,
Hyundai Exter
भारतीय बाजार में हाल के दिनों में हुंडई ने अपनी exter को लॉन्च किया था लांच होने के बाद से ही लगभग 75000 से अधिक बुकिंग इस कार के लिए कंपनी को मिल गई है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी इस कार का प्रोडक्शन बढ़ा रही है लेकिन इस कार की वेटिंग पीरियड 8 महीने से अधिक तक पहुंच गया। लेकिन हर जगह का वेटिंग पीरियड अलग-अलग डीलरशिप के हिसाब से और जगह के हिसाब से होता है इसलिए कार लेने से पहले एक बार नजदीकी डीलरशिप पर जरूर पता कर लें।
ये भी पढ़े – Video – बिदाई में दुल्हन की जगह दुखी हुआ दूल्ह, खड़े दोस्तों ने ही हिम्मत, वीडियो देखे,
Tata Punch
भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, इस कार को टक्कर देने के लिए हुंडई ने हाल के दिनों में ही exter को लॉन्च किया था। दोनों की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये ही है। पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है इसके साथ ही इसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। इस कार के लिए वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते से अधिक का है।