इस शख्स ने साड़ी पहन किया महिलाओं को भी हैरान, जानिए आखिर क्यों वायरल हुआ Video?
Viral Video – ऐसा कहा जाता है कि देश का भविष्य उसके युवाओं के हाथ में होता है। युवा के हाथों में ही वह ताकत होती है जो देश की तकदीर को बदल सकती है। लेकिन आज का युवा रील्स के चक्कर में बौखलाया हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल होने का बुखार लोगों पर कुछ इस कदर हावी है कि वो कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। युवक रील्स पर व्यू लेने के लिए कई बार अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं तो वहीं कई बार वही युवा अजीबो-गरीब हरकतें करता हुआ नजर आता है। लेकिन इस बार तो एक शख्स ने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ दिया है और खुद साड़ी पहनकर भोजपुरी गाने पर रील बना रहा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े – GTA अंदाज में पुलिस से बचता दिखा शख्स, Video देख राइडर्स के भी उड़े गए होश,
क्यों वायरल हुआ वीडियो?
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने पीले और लाल रंग की साड़ी पहन रखी है। इसके अलावा उसने वो सभी श्रंगार कर रखा है जो एक औरत करती है। यहां तक की उस शख्स ने अपनी मांग में सिंदूर भी लगाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह आदमी एक भोजपुरी का एक मशहुर गाना ‘पातर पातर पियवा के’ पर एक्टिंग कर रहा है। वीडियो में शख्स ने अपनी अदाओं से लड़कियों को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर यह आदमी अपने चेहरे से दाढ़ी और मूंछ हटा लेता तो पहली बार में यह कहना काफी मुश्किल होता कि यह एक लड़का है।
ये भी पढ़े – खिड़की पर 10 फीट लंबा लटका दिखा दुर्लभ अजगर, ये खौफनाक वीडियो हुआ Viral,