Cricket Wala Dance – क्रिकेट वाला डांस कर सोशल मीडिया छा गया शख्स, खूब वायरल हुआ वीडियो,
Cricket Wala Dance: सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं. कभी कोई बुजुर्ग स्टेज पर डांस करता नजर आता है तो कभी दूल्हे के दोस्त शादियों में शानदार डांस से धमाल मचा देते हैं. आपने अभी बाराती डांस, नागिन डांस और मुर्गा डांस खूब देखे होंगे लेकिन कभी क्रिकेट वाला डांस नहीं देखा होगा. अभी एक शख्स का ऐसा वीडियो ध्यान खींच रहा है जिसमें एक उसने क्रिकेट के शॉट्स और कैच को ही डांस मूव्स बना लिया है. शादी से जुड़े किसी फंक्शन में वो अपने इस हुनर को दिखा रहा है. लोग शख्स के इस यूनिक डांस पर ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए.
ये भी पढ़े – ODI World Cup के लिए ये 10 टीमें तैयार, देखें खिलाड़ियों की फुल लिस्ट
क्रिकेट वाला डांस कर छा गया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शादी का कोई फंक्शन चल रहा है. पूरा माहौल संगीतमय हो रखा है. सभी गाना गा रहे और डांस कर रहे हैं. तभी दूल्हे का दोस्त वहां आता है क्रिकेट वाला डांस शुरू कर देता है. कभी वो बॉलिंग करते-करते डांस कर रहा है तो कभी शॉट्स लगाकार नए-नए मूव्स दिखा रहा है. इतना ही नहीं उसने रनिंग और कैचिंग को भी डांस मूव्स में कन्वर्ट कर दिया. मौके पर मौजूद मेहमानों ने उसके डांस को खूब चीयर किया और जमकर तालियां बजाईं.
ये भी पढ़े – iPhone 15 Pro Max vs Galaxy S23 Ultra vs Pixel 7 Pro जानिए किसका कैमरा है सबसे दमदार, और कीमत,
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
इसी दौरान किसी ने शख्स के यूनिक डांस का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यूजर्स भी सोच में पड़े हुए कि आखिर क्रिकेट को भी डांस स्टेप्स में बदला जा सकता है. इस वीडियो को themayankhardiya नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने इसे अब तक का सबसे बेस्ट डांस कहा है. दूसरे यूजर ने लिखा है, ”अंपायर बनकर आउट भी दे देता.’ तीसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा है, ‘पाकिस्तानी लोग काफी फनी होते हैं.’