हाथियों के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी , हाथियों के झुंड ने दौड़ाया , गिरते पड़ते बचाई जान, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कुछ लोगो को सेल्फी लेने का क्रेज भारी पड़ गया। हाथियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में उनकी जान मुसीबत में फंस गई। दरअसल पूरी घटना लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व से गुजर कर जाने वाले पलिया गौरीफंटा मार्ग की है, जहां पर सड़क पर लगभग 50 हाथियों के झुंड ने अपना कब्जा जमा लिया था. उसी दौरान गौरीफंटा जा रहे तीन युवकों ने हाथियों के करीब जाकर साथ सेल्फी लेने लगे. उसी दौरान हाथियों के झुंड में कुछ ने तीनों युवकों को दौड़ा लिया. हाथियों को आता देख तीनों युवक भी सड़क पर जोर से दौड़ने लगे. घबराहट में गिरते पड़ते युवको ने हाथियों से अपनी जान बचाई।
हाथियों के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी
दुधवा टाइगर रिज़र्व में हाथियों के झुंड संग सेल्फी लेना तीन युवकों भारी पड़ गया. सेल्फी ले रहे युवकों को हाथियों ने दौड़ा लिया, जिसके बाद तीनों गिरते-पड़ते भागे और बामुश्किल उनकी जान बची. उसी दौरान एक युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया. दूर खड़े राहगीरों ने जब जोर से चिल्लाया तो हाथी उन तीनों को छोड़कर वापस लौट गए. बामुश्किल तीन लोगों की जान बची. इस बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. जब हाथी तीन युवकों को दौड़ा रहे थे तो मौके पर मौजूद किसी युवक ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दौड़ते हुए दिखाई दिए युवक
वीडियो लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का है। यहां पर सड़क पर करीब 50 हाथियों का झुंड खड़ा था। उसी दौरान तीन युवक हाथियों के करीब पहुंच गए। तब तक हाथियों ने कोई रिएक्शन नहीं किया। फिर यह युवक हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने लगे। उस दौरान हाथी भड़क गए और युवकों को दौड़ा लिया। हालांकि दुधवा टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि वीडियो पलिया गौरीफंटा मार्ग का ही है. वीडियो में दिख रहा है कि तीन लोगों को कुछ हाथी दौड़ा रहे हैं. भागते वक्त एक युवक गिर भी जाता है. लेकिन फिर से उठकर भागने लगता है. वीडियो से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. हाथियों संग सेल्फी लेने का क्रेज जानलेवा भी हो सकता था.

“खतरे का एहसास होने पर हमलावर हो जाते हैं हाथी”
हाथियों के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, हाथियों के झुंड ने दौड़ते भागते, गिरते पड़ते बचाई लोगो ने जान।
हाथियों की संख्या 100 के करीब होगी। हाथियों के झुंड के पास जाना खतरनाक हो सकता है। हाथी वैसे शांत जानवर हैं, लेकिन उनके झुंड के पास कोई जाता है, तो उनको खतरे का आभास हो जाता है। जिस वजह से हाथी हमलावर हो जाते हैं।
यह भी पढ़े : सड़क पर फसी 22 साल पुरानी Maruti 800 तो पुलिस वालों ने की मदद
जानलेवा हो सकता है सेल्फी का क्रेज!
10 सेकंड के छोटे से वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन लोगों को कुछ हाथी दौड़ा रहे हैं। भागते वक्त एक युवक गिर भी जाता है। लेकिन फिर से उठकर भागने लगता है। जब हाथी तीन युवकों को दौड़ा रहे थे, तो मौके पर मौजूद किसी युवक ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि, दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।
वीडियो से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। हाथियों संग सेल्फी लेने का क्रेज जानलेवा भी हो सकता था। क्लिप को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा- सेल्फी का मजा तो ले लो सिद्दिकी भाई। दूसरे ने कमेंट किया- काफी अच्छा लगा देखकर, हाथी ने अच्छा किया ये लोग इतना परेशान करते हैं मासूम जानवरों को।