Viral Video – स्टाइल से बीड़ी के कश लगाते ताऊ का वीडियो जमकर हुआ वायरल, लोगो ने किये मजेदार कमेंट्स,
Video – सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देता है। तो वहीं कुछ वीडियो सभी को हैरान कर देता है। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल होते जो लोगों की बेवकूफियत को दर्शाती है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो में बैठकर बीड़ी जलाता है।
ये भी पढ़े – Train Ka Video – शख्स के देशी जुगाड़ ने ट्रेन में मौजूद सारे यात्री को किया हैरान, खूब वायरल हो रहा वीडियो,
मेट्रो में शख्स ने जलाई बीड़ी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर एक शख्स बैठा हुआ है। वो अचानक एक बीड़ी को अपने होठों के बीच दबाता है और फिर एक माचिस की तीली को जलाकर बीड़ी को सुलगाता है। ये शख्स अपने में कुछ इस कदर खोया हुआ था कि इसने बीड़ी जलाने के बाद माचिस के तीली को बिना बुझाए ही फर्श पर फेंक देता है और अपनी बीड़ी का आनंद उठाने लगता है। मेट्रो में सफर कर रहा एक दूसरा युवक उसे माचिस की तीली बुझाने के लिए कहता है। इस वीडियो को देखने के बाद एक बड़ा सवाल उठता है कि इतनी सुरक्षा और चेकिंग होने के बाद भी यह आदमी मेट्रो में माचिस लेकर कैसे पहुंचा।
ये भी पढ़े – नशे में धुत बीच सड़क पर इस शख्स ने मचाया हंगामा, कार के शीशे तोड़ते वीडियो हुआ Viral,
लोगों का फूटा गुस्सा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @akash_kumar_iron_wox_gym नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो कितना वायरल हो गया, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खबर लिखे जाने तक इसे 81 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो में शख्स की बेवकूफी देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- ऐसे लोगों को मेट्रो के अंदर किसने आने दिया। तो वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- इसे तुरंत मेट्रो से बाहर फेंको।