Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Car Maintenance Tips – गाड़ी की सर्विस कराने इन बातों का जरूर रखें ख्याल, पैसों की होगी बचत,

By
On:

Car Maintenance Tips – कार की सर्विसिंग सबसे जरूरी होती है। इसके कारण आप आराम से किसी लंबे ट्रिप पर भी जा सकते हैं। क्योंकि आपकी कार बीच रास्ते में धोखा नहीं देगी। सर्विसिंग कराने के दौरान आपकी कार में जो जो कमियां होती है उनको दूर कर दिया जाता है और आपकी कार को पहले की तरह बना दिया जाता है। कई लोगों की आदत होती है कार की सर्विसिंग को समय के बाद करना हमेशा सर्विसिंग का एक समय तय रहता है।

ये भी पढ़े – Viral news – शादी शुदा लड़की से मिलने आए उसके प्रेमी, देख पति ने जमकर दी पिटाई,

जो लोग कार की सर्विसिंग पर ध्यान नहीं देते उनको बाद में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका ख्याल कार की सर्विसिंग कराने जाने से पहले रखना चाहिए वरना बाद में आपकी कार सर्विस सेंटर से आ भी जाएगी और कुछ कार की समस्याएं ज्यों की त्यों ही रहेगी।

खामियां नोट कर लें

अगर आप अपनी कार को सर्विसिंग पर देने जा रहे हैं तो इससे पहले घर पर ही कर में होने वाली कमियों को नोट कर लें और उसे सर्विस सेंटर पर जाते ही तुरंत बता दें । इसके कारण आपकी कार के सर्विसिंग उन बातों का ध्यान रखकर ही की जाएगी और उन कमियों को जल्द से जल्द मिटाने की कोशिश भी की जाएगी। कई छोटी-छोटी बातें होती है जिन्हें हम भूल जाते हैं जैसे कार का कोई इंडिकेटर ,लाइट आदि का तार निकल जाना या इंटरनल पार्ट्स जैसे इंजन में कोई दिक्कत होना इन सब बातों का आपको ख्याल रखना पड़ेगा और जाते ही सर्विस सेंटर पर बताना पड़ेगा।

एक बार खुद से करें चेक

जब भी आप अपनी कार को सर्विस पर देने जाए तो उससे पहले अपने एक बार खुद से ही जांच लें ।एक बार खुद से जांच लेने से हम कार को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि हमारी कार में अभी दिक्कत क्या हो रही है और इसमें ठीक क्या करवाना है। आपको उदाहरण के तौर पर बताएं तो कार में फ्यूल कितना है कार में डेंट कितनी जगह है कार कितने किलोमीटर चली हुई है इन सब बातों का ख्याल रखें।

ये भी पढ़े – King Cobra Ka Video – महिला पर किंग कोबरा का अटैक देख कप जायगी आपकी रूह, देख वीडियो,

जरूरी काम ही कराएं

कार की सर्विसिंग हमेशा समय-समय पर करवाती रहना चाहिए क्योंकि कर इसके कारण आपकी नई जैसी बनी रहती है और उसमें दिक्कतें कम आती हैं लेकिन यह याद रखें कि अगर कर में कोई बड़ी खामी न हो तो बस जरूरी काम ही सर्विसिंग के दौरान करवाएं। सर्विस के लिए उसमें इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, कूलेंट, एसी क्लीनिंग, व्हील बैलेंसिंग और भी तरह-तरह की चीजें बताते हैं। जिसके कारण आपका बिल अधिक बढ़ जाता है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News