TATA Punch – सेफ्टी के मामले में इस SUV के सामने कुछ नहीं है Alto 

By
Last updated:
Follow Us

Alto के बजट में घर ले आएं ये शानदार SUV 

TATA Punchऑटोमोबाइल के क्षेत्र में जब एंट्री लेवल कार की बात होती है तो सबसे ऊपर नाम Maruti Alto का ही आता है ये एक ऐसी कार है जिसका मुक़ाबला दूसरी कंपनियां नहीं कर पाईं। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों की लिस्ट में शुमार रही मगर अब बाजार का दौर बदलने लगा है और कई कंपनियों ने कुछ ऐसे सेगमेंट लॉन्च किये जो अब Alto को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आने वाली नई गाड़ियां अब परफॉर्मेंस, सेफ्टी, स्पेस, फीचर्स हर मामले में वे बेहद आधुनिक हैं। 

आज हम आपको एक ऐसी ही मिड साइज SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जो Alto की सेल्स पर खासा असर डाल रही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं TATA की मिड साइज SUV Punch की की मंथली सेल करीब 12-14 हजार यूनिट्स है | 

एंट्री लेवल एसयूवी | TATA Punch

यह एक शानदार एंट्री लेवल एसयूवी है. इसमें 1200 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है, जबकि ऑल्टो में 1000 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है. सेफ्टी की बात करें तो इसे 5-स्टार एनकैप (NCAP) रेटिंग मिला हुआ है. पंच टाटा की एक सबसे सफल कार है. पंच के अलावा टाटा की नेक्सन उसकी दूसरी सबसे सफल कार है। 

कीमत लगभग एक जैसी 

साइज, इंजन, पावर, सेफ्टी, परफॉर्मेंस और फीचर्स यानी हर मामले में ऑल्टो से कोसों आगे की तकनीक से लैस पंच इस वक्त बाजार की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में शुमार है. इन सभी मामलों में उसकी ऑल्टो के10 से कोई तुलना नहीं है.आपको ऑल्टो के टॉप मॉडल में जो चीजें मिलती हैं करीब-करीब वो सभी चीजें पंच के बेस मॉडल में है. इस वक्त ऑल्टो के10 का सबसे टॉप यानी वीएक्सआई प्लस एटी मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 5.90 लाख रुपये है. वहीं टाटा पंच के बेस मॉडल प्यूर की एक्स शो रूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। 

TATA Punch बेस वेरिएंट | TATA Punch 

इसके बेस मॉडल में दो एयरबैग्स हैं. इसके अलावा इसकी बॉडी की मजबूती से दुनिया अवगत है. वहीं ऑल्टो के10 के टॉप मॉडल में भी दो एयरबैग्स हैं. दोनों कारों में पावर विंडों, पावर स्टीयरिंग सहित सभी बेसिक चीजें हैं. कई अन्य मामलों में पंच का बेस मॉडल ऑल्टो के10 के टॉप मॉडल पर भारी पड़ता है. वहीं ऑल्टो के टॉप मॉडल में आपको इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम मिलता है, जबकि पंच के बेस मॉडल में म्यूजिस सिस्टम नहीं है। 

Source – Internet 

Leave a Comment