जानिए महिंद्रा की Scorpio N, Thar, XUV700 कौनसी सबसे बेस्ट, जानिए कीमत और माइलेज,
Scorpio N vs Thar vs XUV700 – महिंद्रा ने अपनी एसयूवी सीरीज के दामों में बढ़ोतरी की है। इसमें कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें- Scorpio-N, XUV300 और XUV700 का नाम शामिल है। इनकी कीमतों में संशोधन अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से किया गया है, आइए नई प्राइस लिस्ट के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़े – Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta – फीचर्स के मामले में दोनों मैंने SUVs जानिए है बेस्ट?
कितनी महंगी हुई SUVs
स्कॉर्पियो क्लासिक अब 24,000 रुपये – 26,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि अधिक आधुनिक स्कॉर्पियो-एन की कीमत में सबसे अधिक 66,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। महिंद्रा थार अब 44,000 रुपये तक महंगी हो गई है। दिलचस्प बात ये है कि अपडेट हुई कीमतों में स्कॉर्पियो-एन, एक्सयूवी300 और एक्सयूवी700 के कुछ वेरिएंट पहले की तुलना में थोड़े अधिक किफायती हो गए हैं।

XUV300 भारत में महिंद्रा एसयूवी का प्रवेश बिंदु बनी हुई है, जबकि XUV700 इसकी प्रमुख ICE पेशकश के रूप में आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 की कीमत में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि बोलेरो और बोलेरो नियो में भी बढ़ोतरी नहीं देखी गई है।
ये भी पढ़े – इन नए तगड़े बदलाव के साथ फिर लांच होगी Maruti Swift, देगी 35 से 40 KMPH का माइलेज
SUVs की नई कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Mahindra XUV300 को 7.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये तक के प्राइस पर खरीदा जा सकता है। Mahindra Thar की अब शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये है और ये 16.94 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। Mahindra Scorpio Classic को खरीदने के लिए 13.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी और इसका टॉप वेरिएंट 17.06 लाख रुपये तक जाता है।

Mahindra Scorpio-N को अब 13.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और ये 24.53 लाख रुपये तक जाता है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब Mahindra XUV700 को 14.03 रुपये में खरीदा जा सकता है और ये 26.57 लाख रुपये तक जाती है।