Video – इस शख्स का बाइक चलाने का अनोखा अंदाज हुआ वायरल, लोगो ने कहा – ‘चाचा तो हैवी ड्राइवर निकले’

By
On:
Follow Us

Video – ड्राइविंग एक कला होती है। ये कला आपको भी जरूर आती होगी। आप भी अपने एक या दो दोस्तों को बैठाकर बहुत ही आसानी से बाइक चला लेते होंगे। मगर क्या आपने कभी बाइक की सीट पर बिना बैठे उसे चलाया है। जी हां, आपने सही सुना, सीट पर बिना बैठे। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल बाइक के कैरियर पर बैठकर उसे चला रहे हैं।

यह भी पढ़े – Smartphone की प्राइवेसी सिक्योर करेंगे ये टिप्स, वस फॉलो करे 9 टिप्स,

बाइक चलाने का अनोखा अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने बाइक की सीट पर गाय-भैंस का चारा रखा हुआ है। चारा इतना ज्यादा है कि उसे रखने के बाद सीट पर बैठने की जगह ही नहीं है। इसलिए अंकल बाइक के पीछे कैरियर पर बैठे हुए हैं। वो बैठे भी कुछ इस तरीके से हैं जैसे मानों वो योगा करने के लिए बैठे हैं। किसी भी तरह उन्होंने अपने हाथों को बाइक के हैंडल तक पहुंचाया है और उसके बाद मस्त-मगन होकर अच्छी-खासी रफ्तार में बाइक चला रहे हैं। आपने आजतक किसी को भी इस तरह से बाइक चलाते हुए नहीं देखा होगा।

यह भी पढ़े – PSC Doctors – पीएससी से चयनित डॉक्टरों की हुई पदस्थापना

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म x(पहले ट्विटर) पर @swatipathak658 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, हमारे देश के नंबर वन बाइक राइडर, क्या टैलेंट है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार व्यू मिल चुके हैं।

Leave a Comment