Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Live – मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, इंदौर में बारिश ने 62 वर्षो का थोड़ा रिकॉर्ड,

By
On:

MP Weather Live – मध्यप्रदेश के कई जिले लगातार बारिश से बेहाल हो गए हैं। पानी न रुकने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खंडवा में हो रही बारिश को देखते हुए जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी में करीब 30 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर के सभी घाट डूब गए है। वहीं, मोरटक्का में इंदौर- इच्छापुर राजमार्ग नर्मदा के पुल की निचली सतह को पानी छोड़ने से वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है।

यह भी पढ़े – तेंदुआ, जंगली सूअर और हाइन आमने-सामने, देखिए हैरान करने वाला Video,

इस मानसून सत्र में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं, इससे नर्मदा में उफान आ गया है। दो दिनों से नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और और बरगी तथा तवा बांध के शुक्रवार को 13 गेट खोलने से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया, इससे रात करीब 1:00 बजे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट भी एनएसडीसी प्रशासन को खोलने पड़े। खरगोन जिले में सबसे ज्यादा बारिश महेश्वर तहसील में हुई है यहां पिछले 12 घंटे में 258 मिमी वर्षा हुई है।

भारी बारिश के चलते हेरिटेज ट्रेन रद्द

इंदौर और खंडवा में जारी भारी बारिश के चलते रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के लिए चलती है। ट्रेन रद्द होने से कई यात्रियों को दिक्कते हुई हैं।

यह भी पढ़े – Video – जिम में वर्कआउट करते एक शख्स की ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए मौत, CCTV में रिकॉर्ड हुआ दर्दनाक हादसा,

छिंदवाड़ा में पांच इंच से ज्यादा बारिश, माचागोरा डैम के दो गेट खुले

छिंदवाड़ा में पिछले 72 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश सौंसर में रिकॉर्ड की गई। यहां कुल आठ इंच बारिश हुई है, जो सबसे ज्यादा है। सौंसर के बाद चौरई में भी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां शुक्रवार को 160 एमएम बारिश हुई है, जबकि छिंदवाड़ा में 68, मोहखेड़ में 104, अमरवाड़ा में 87, सौंसर में 158, पांढुर्ना में 70, बिछुआ में 73, परासिया में 148, जुन्नारदेव में 133, चांद में 153, और उमरेठ में 142 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

यह भी पढ़े – BJP और TMC पार्षदों के बीच नगर निगम में छिड़ा युद्ध, देखें ये Video,

अगले 24 घंटे के लिए जारी किया गया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए छिंदवाड़ा जिले में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। नदी और नाले के किनारे लोगों को जाने से मना किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News