Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मोबाइल की कीमत में मिल जाती थी पहले Royal Enfield बुलेट का मार्केट में तब भी एक अलग ही पहचान थी – Khabarwani

By
On:

Royal Enfield Price in 1985 :आप सब को बुलेट तो काफी पसंद होगा. लेकिन आप में से बहुत कम लोग इस बात को जानते है की ये बाइक आज से लोगों के जहन में नहीं उतरी. ये बाइक 80 के दशक से ही हर किसी की शान और लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी. अब तो कई सारे चीज़ों में बदलाव हुए है. इंजन से लेकर फीचर्स तक और तो और कीमत में भी. लेकिन एक वक़्त पर इसकी कीमत काफी कम हुआ करती थी. जी हाँ ऐसा नहीं था की उस वक़्त इसमें फीचर्स नहीं थे या कुछ और प्रॉब्लम थी लेकिन फिर भी इसकी कीमत कम हुआ करती थी. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

मोबाइल की कीमत में मिल जाती थी पहले Royal Enfield

यह भी पढ़े : ऑनलाइन Driving License के लिए जानिए कैसे करें अप्लाई, अब RTO पर जाने का झंझट खत्म,

आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर साल 1985 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के साथ उसका बिल वायरल हो रहा है. इस बिल की कीमत देखकर आप हैरान रह जाएंगे. असल में इस बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत 18,700 रुपये थी. असल में ये बिल 36 साल पुराना है. ये बिल करीब 1985 का है. बता दे की रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी द्वारा जारी किया गया था जो झारखंड का है.

Royal Enfield 350 Bike एक अलग ही पहचान थी

इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं की रॉयल एनफील्ड बुलेट साल 1985 में एनफील्ड बुलेट के नाम से जाना जाता था. उस समय भी आज की तरह ही ये मोटरसाइकिल अपनी दमदार क्वालिटी के साथ अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाती थी. उस वक़्त इस बाइक का इस्तेमाल गश्त के लिए किया जाता था.

बुलेट का मार्केट में तब भी एक अलग ही पहचान थी

यह भी पढ़े : LPG Cylinder – 450 रू में रिफिल होगा लाड़ली बहनों का गैस कनेक्शन  

बता दे की Royal Enfield Bullet कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है. एक खबर के हिसाब से भारत में बहुत जल्द 650cc इंजन वाली एक नई बुलेट लॉन्च होने की संभावना है. बता दे की रॉयल एनफील्ड बुलेट सिर्फ 350cc और 500cc इंजन ऑप्शन के साथ मार्किट में लॉन्च हो रही है.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News