Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इन देशों में Instagram और Facebook के पेड वर्जन हुए लांच, जल्द भारत में भी Reels देखना पड़ सकता है महंगा,

By
On:

Instagram and Facebook Update – यूरोपीय संघ ने मेटा और उसके प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए कई नए नियम पर जोर दिया है, जिससे यह साफ था कि यहां इन सोशल मीडिया का सफर आसान नहीं होगा। जैसा कि हम जानते मेटा टेक उद्योग में टॉप प्लेयर्स में से एक है और यूरोपीय संघ में इसकी रेगुलेटरी परेशानियां कंपनी के बिजनेस को बहुत ज्यादा प्रभावित कर रही है। बता दें कि आने वाले सालों में यह समस्या और बढ़ सकती है और कंपनी को रेगुलेटर्स से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े – Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन पर लुभा लोगो का दिल, फीचर और लुक का आया सामने, जानिए कीमत

क्या है मेटा का प्लान

अब लग रहा है कि मेटा अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए सभी कानून का पालन करने का एक तरीका ढूंढ लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा यूरोप में इंस्टाग्राम और फेसबुक का पेड वर्जन लॉन्च करने के विचार पर विचार कर रहा है। इस कदम के पीछे कारण बहुत साफ है कि यूरोप में यूजर्स को कोई विज्ञापन न दिखाया जाए। फिलहाल मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम का पेड वर्जन के लॉन्च की तारीख और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़े – Viral News – होटल में रूखे कपल ने किया ऐसा काम की स्टाफ को भी नहीं विश्वास, पुलिस कर रही जांच,

यूरोप और मेटा के बीच की समस्या

दिसंबर 2022 में यूरोपीय आयोग (EC) ने मेटा के खिलाफ अपने ऑनलाइन क्लासिफाइड ऐड बिजनेस से संबंधित इसके तरीकों के लिए एंटीट्रस्ट जांच शुरू की। EC ने ये जांच यह जानने के लिए की थी कि क्या मेटा ने अपनी फेसबुक मार्केटप्लेस सेवा को अपने सोशल नेटवर्क फेसबुक से जोड़कर अपनी बाजार शक्ति का दुरुपयोग किया है। मेटा ने यह भी धमकी दी कि अगर वह यूरोपीय यूजर्स के डेटा को संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रांसफर करने में सक्षम नहीं होगा तो वह पूरी तरह से यूरोपीय संघ छोड़ देगा। यह ऐसा इसलिए करेगा क्योंकि ईयू-यूएस प्राइवेसी शील्ड जुलाई 2020 में यूरोपीय न्यायालय द्वारा अमान्य कर दिया गया था। बता दें कि यह एक समझौता है, जो दोनों क्षेत्रों के बीच डेटा के ट्रांसफर की अनुमति देता है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News