Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hemant Khandelwal – सेवा कार्यों को समर्पित किया हेमंत खण्डेलवाल ने अपना जन्मदिन

By
Last updated:

विजय सेवा न्यास का शुभारंभ कर निजी मकान किया समर्पित

Hemant Khandelwalबैतूल जिंदगी की गाड़ी का पहिया कुछ हंसकर तो कुछ संघर्ष कर खींचते हैं लेकिन चुनिंदा होते हैं वह इंसान जो इतिहास बनाया करते हैं। यह बात पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल पर इसलिए सही साबित होती है क्योंकि उनके द्वारा जो पुण्य कार्य किए जा रहे हैं उनका कोई सानी ही नहीं है। शव वाहन दान में देकर दिवंगत पार्थिव देह को घर तक पहुंचाने का पुनीत कार्य वह वर्षों से करते आ रहे हैं।

इसके अलावा गरीब बच्चों की पढ़ाई से लेकर हर मदद को तत्पर रहने वाले हेमंत की रग-रग में बहने वाली समाजसेवा ही उन्हें अन्य लोगों से अलग पहचान दिलाती है। यही वजह है कि आज उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने हर वर्ग, हर समूह, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, पत्रकार, अधिवक्ता, डॉक्टर सहित सभी ने पहुंचकर एक स्वर में यही कहा कि हेमंत भैय्या हैप्पी बर्थ-डे टू यू….!

अब विजय सेवा न्यास करेगा सेवा कार्य

दिवंगत सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल की प्रेरणा से उनके पुत्र मुकेश खण्डेलवाल और हेमंत खण्डेलवाल ने विजय सेवा न्यास का शुभारंभ किया है। पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस न्यास को जनता के लिए समर्पित किया है। न्यास के माध्यम से सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा से रोजगार, नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे। सेवा कार्यों की श्रृंखला में मरीजों के लिए सेवा भारती की एम्बुलेंस, शव वाहन और स्वर्ग रथ का संचालन किया जा रहा है।

कम खर्च में होगा उपचार

इस न्यास के माध्यम से मेडिकल एक्सपर्ट टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम गरीब और जरूरतमंद मरीजों को कम खर्चे में अच्छे अस्पतालों में उपचार कराने की सलाह देगी। टीम के द्वारा देश के विभिन्न बीमारियों में चिन्हित चैरिटी अस्पतालों को सर्च किया जाएगा।

इस टीम के द्वारा मरीजों के परिजनों की काउंसलिंग कर संबंधित अस्पताल भेजा जाएगा और समय-समय पर इसका फालोअप भी लिया जाएगा। इसके अलावा सरकार के द्वारा इलाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा साप्ताहिक पैथालाजी लैब भी संचालित किया जाएगा जिसमें कम राशि में जांच भी की जाएगी।

नारी सशक्तिकरण के हो रहे प्रयास

नारी सशक्तिकण के क्षेत्र में न्यास कार्य कर रहा है। इस कार्य का नाम पंख दिया गया है। समाज की गरीब और कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई, महेंदी आदि सिखाया जा रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। इस कार्य के लिए अभी 100 से अधिक महिलाएं चयनित हुई है। इन महिलाओं को बस के माध्यम से आरडी स्कूल तक ले जाया जाता है। इस कार्यक्रम में एक हजार महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है।

नीट-आईआईटी की दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग

श्री खण्डेलवाल ने बताया कि प्रायवेट और सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्र जो गरीबी के कारण अच्छी कोचिंग नहीं ले पाते हैं ऐसे विद्यार्थियों की पात्रता परीक्षा ली जाएगी और 50 गरीब बच्चों को नीट और आईआईटी की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य से मेधावी बच्चे अच्छी शिक्षा पाने में पीछे नहीं रहेंगे और उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा मिल सकेगी।

सेवा भारत को दी जमीन दान

समाजसेवा के क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए सेवा भारती को लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की जमीन दान की गई है। यहां पर भवन बनाने के बाद दिव्यांग बच्चों को रखने के साथ उन्हें शिक्षा-दीक्षा भी दी जाएगी। जिससे उनकी दिव्यांगता में सुधार हो सके।

यह थे मौजूद

समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, डॉ. धरमचंद लश्करे, डॉ. सीएच वर्मा, डॉ. कांत दीक्षित, रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, जिपं उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, डॉ. सतीष खण्डेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, मुकेश खण्डेलवाल, जितेंद्र वर्मा, प्रदीप खण्डेलवाल, विनय भावसार, बाबा माकोड़े, अनिल सिंह ठाकुर भैंसदेही, राजेश आहूजा,

विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, अतीत पंवार, कृष्णा गायकी, कैलाश बंडू धोटे, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवी, पूर्व पार्षद राजेश वर्मा जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी, जिला भाजपा के समस्त पदाधिकारी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, बोहरा समाज के सचिव अकबर भाई,

चंदू गोठी, पुलकित मालवीय, योगेश गोठी, अबीजर बोहरा, राजा सूर्यवंशी, लोकेश साहू, कपिल वर्मा, अजय वर्मा, महेंद्र मालवीय, मनोज खण्डेलवाल, छुट्टू भार्गव, राम भार्गव पवन शर्मा, पुनीत खंडेलवाल, गम्फु पाठा  सहित जिले से बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी एवं विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू कार्यक्रम में शामिल हुए और श्री खण्डेलवाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Hemant Khandelwal – सेवा कार्यों को समर्पित किया हेमंत खण्डेलवाल ने अपना जन्मदिन”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News