Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Yashraj Mukhate ने सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बनाया गाना, सोशल मीडिया पर हुआ काफ़ी Viral,

By
On:

Viral Video – सोशल मीडिया लोगों के जीवन से बोरियत को दूर करने का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है। आज के समय में लोगों के मनोरंजन की पहली पसंद सोशल मीडिया बन गया है। शायद इसलिए ही आजकल लोगों को जो भी पसंद आता है वो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है। सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सीमा हैदर के प्रेमी सचिन पर यशराज मुखाते ने एक गाना बना दिया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े – अब WhatsApp कॉल पर भी रख सकेंगे प्राइवेसी, जल्द होगा सभी के लिए रोलआउट

Yashraj Mukhate ने सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बनाया गाना

Yashraj Mukhate मीम और वायरल कंटेट पर गाना बनाने के लिए फेमस हैं। उनका बनाया हुआ लगभग हर गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यशराज मुखाते ने सीमा हैदर के प्रेमी सचिन पर गाना बनाया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल,सचिन पर तंज कसते हुए उसकी पड़ोसी ने कहा था कि लप्पू सा सचिन है… झींगुर सा लड़का है, ऐसा क्या है सचिन में? उनका ये वीडियो खूब वायरल हो गया था जिसपर अब यशराज मुखाते ने गाना बना दिया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – Political News – भाजपा के आदिवासी महामंत्रियों का कांग्रेस कनेक्शन

वायरल वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

Yashraj Mukhate ने सचिन पर गाना बनाया और इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट करने के कुछ ही देर में वीडियो खूब वायरल हो गया। वायरल वीडियो में लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कहा- ऐसे अंत की उम्मीद नहीं थी। एक अन्य यूजर ने लिखा- झिंगूर सचिन भी प्यार डिजर्व करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- देश जानना चाहता है कि सचिन में क्या है? इस गाने को यशराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब 18 घंटे पहले अपलोड किया था जिसे अभी तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। आपको ये गाना कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Yashraj Mukhate ने सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बनाया गाना, सोशल मीडिया पर हुआ काफ़ी Viral,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News