महंगाई की मार के बीच राहत भरी खबर
LPG Cylinder Price – देश में अब महंगाई की कमर टूटने लगी है जिन चीजों के दाम आसमान छू रहे थे वो अब लगातार कम होने लगे हैं। जैसे की 200 पार पहुंचे टमाटर के दाम अब नीचे आ गए हैं तो वहीं सबसे बड़ी राहत देते हुए मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये का फायदा मिलेगा।
लम्बे समय बाद कम हुए दाम | LPG Cylinder Price
देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था, तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं 1 अगस्त को 19.2 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था. इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई थी. बीते वर्ष रूस यूक्रेन युद्ध के चलते जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दामों में तेज उछाल देखने को मिली थी तब मई 2022 में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर रिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था जिसकी मियाद को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया।
मंगलवार तक कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है।