Apple के इस फैसले से बढ़ गई टेंशन
iPhone 15 – सितम्बर महीने के आते आते अब iPhone 15 की लॉन्चिंग के कयास तेज हो गए है। Apple लवर्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है। Apple ने भी लॉन्चिंग की तैयारियां तेज कर दी हैं। Apple अपनी नई सीरीज के चार अलग अलग मॉडल पेश करेगा जिसमे iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Ultra या 15 Pro Max शामिल होंगे। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही iPhone लवर्स को तगड़ा झटका लगा है। जिसे सुनकर उनकी टेंशन बढ़ गई है।
- ये भी पढ़िए :- Protein Rich Laddu – हरी मूंग से बने लड्डू के है गुणकारी लाभ
यूनिट्स कर दी गईं कम | iPhone 15
लॉन्चिंग पास आने के कारण जोरो शोरों से iPhone का प्रोडक्शन चल रहा है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ने सप्लाई चेन के कारण प्रोडक्शन में कटौती की है। हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए आईफोन का अनुमान 83 मिलियन से घटाकर 77 मिलियन यूनिट कर दिया गया है।
देरी से होगी इस मॉडल की लॉन्चिंग | iPhone 15
सितम्बर महीने में होने वाली लॉन्चिंग को लेकर एप्पल ने अपनी कमर कस ली है। इस सीरीज में, iPhone 15 Pro Max (अल्ट्रा) को छोड़कर अन्य मॉडल 22 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 प्रो मैक्स की लॉन्चिंग में अक्टूबर तक की विलंब संभावना है, क्योंकि सोनी द्वारा इस मॉडल के लिए आवश्यक कैमरा सेंसर की समय पर आपूर्ति नहीं की जा सकी है. यह बताया जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max एक पेरिस्कोप लेंस का उपयोग करने वाले पहले iPhone के रूप में प्रस्तुत हो सकता है।
Source-Internet
- ये भी पढ़िए :- Sher Ka Video – अकेले बब्बर शेर को सियारों ने घेरा