Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Police Par hamla : छिंदवाड़ा पुलिस पर बैतूल में हमला,वर्दी फाड़ी, बियर की बोतल मारी

By
On:

शाहपुर थाना में हुआ 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

शाहपुर (शैलेन्द्र गुप्ता) शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सीहोर से छिंदवाड़ा जा रही पुलिस की टीम पर हमला हो गया । हमलावरों ने सब इंस्पेक्टर के सिर पर बियर की बोतल मार दी और उनकी वर्दी फाड़ दी पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपूरा थाना का स्टाफ सीहोर जिले से 11 वर्षीय बालिका को दस्तयाब कर छिंदवाड़ा ले जा रहे थे। इसी बीच भयावाड़ी बूढ़ीडेम के पास एक कार ने पुलिस के वाहन को कट मार दिया । यह सिलसिला टोल नाका घोड़ाडोंगरी पांढरा के पार होते तक चला। पुलिस ने जब आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया था विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने कुंडीपूरा थाना के सब इंस्पेक्टर पंकज राय के सिर पर बियर की बॉटल मार दी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। यह भी आरोप है कि बदमाशों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी ।

शाहपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री पाल ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस की टीम में 3-4 लोग थे । इसके अलावा लड़की के पिता भी थे ।पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 353,332, 341,294 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।
जानकारी ये भी मिली है कि एक कार को पुलिस उठा कर लाई है । इसके अलावा 5 लोगो को पूछताछ के लिये थाने लाया गया।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Police Par hamla : छिंदवाड़ा पुलिस पर बैतूल में हमला,वर्दी फाड़ी, बियर की बोतल मारी”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News