Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nokia G310 – मार्केट में तहलका मचाएगा Nokia का सबसे सस्ता 5G फ़ोन  

By
On:

यूज़र्स इसे खुद कर सकेंगे रिपेयर 

Nokia G310Nokia लम्बे समय के गैप के बाद अब एक बार फिर अपने फॉर्म में वापस आ रहा है। जहाँ एक ओर कई कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी के साथ काम कर रहीं हैं तो वहीं अब Nokia ने भी अपना 5G फ़ोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो बात इस फ़ोन को सबसे ख़ास बनाती है वो है इसकी कीमत।

इस फ़ोन का नाम है Nokia G310 | सबसे सस्ता होने के साथ जो बात इस फ़ोन को ख़ास बनाती वो ये भी है की इस फ़ोन को आप घर पर खुद ही रिपेयर कर सकते हैं। यह नोकिया के QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यूजर आसानी से डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग पोर्ट जैसे कॉम्पोनेंट्स को खुद से बदल सकते हैं। 

फ़ोन के स्पेसिफिकेशन | Nokia G310 

Nokia G310 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन स्नैपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित होता है और 4GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है। 

कैमरा क्वालिटी 

Nokia G310 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

दमदार बैटरी | Nokia G310 

Nokia G310 में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. फोन OZO ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है. यह ऑडियो प्लेबैक क्वालिटी को बढ़ाता है. इसमें एनएफसी चिप और बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी है. फोन में पहले से ही एंड्रॉइड 13 इंस्टॉल्ड मिलता है। 

कीमत होगी सबसे कम 

Nokia G310 5G की सेल 24 अगस्त से शुरू होगी. इसको टी-मोबाइल, मेट्रो बाय टी-मोबाइल और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 186 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Nokia G310 – मार्केट में तहलका मचाएगा Nokia का सबसे सस्ता 5G फ़ोन  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News