Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

6G In India – प्रधानमंत्री मोदी ने 6G को लेकर की बड़ी घोषणा 

By
On:

5जी से 500 गुना होगा तेज 

6G In Indiaभारत देश में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां देश भर में देश भक्ति से भरपूर कार्यक्रम हुए। देश का मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर हुआ जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया और 90 मिनट का प्राचीर भाषण दिया। लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा की देश जल्द ही 6G युग में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है। 

टास्क फोर्स की हुई स्थापना | 6G In India 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान बताया कि ‘हमने 6जी टास्क फोर्स की स्थापना की है.’ पीएम ने आगे बताया कि देश ने 5G के सबसे तेज नेशनवाइड रोलआउट को प्राप्त किया है. 5जी नेटवर्क भारत में रोलआउट हो चुका है. अब भारत धीरे-धीरे 6जी की ओर बढ़ रहा है और इसका काम भी शुरू हो गया है। 

हो जाएगा 500 गुना तेज | 6G In India

नाम से ही पता चलता है कि यह 5जी का अगला कदम है. कहा जाता है कि 6जी, 5जी से 500 गुना तेज हो जाएगा. 5G प्रति सेकंड 10 गीगाबिट तक की गति तक पहुंच सकता है, वहीं 6G आश्चर्यजनक रूप से 1 टेराबिट प्रति सेकंड तक जा सकता है. स्पीच के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि 6जी क्या कर सकता है. उन्होंने कहा 6जी की मदद से फैक्ट्रियों को दूर से ही कंट्रोल किया जा सकेगा। 

6G काफी पावरफुल और फास्ट स्पीड वाला होगा. उम्मीद है कि सिर्फ 1 मिनट में 100 फिल्मों जैसे भारी मात्रा में डेटा डाउनलोड किया जा सकेगा. सिर्फ स्पीड ही नहीं, 6जी अनोखा भी होगा। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News