Twitter Hike Feature – माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर अब X के नाम से जाना जाता है। मस्क ने जब से ट्विटर का नाम X रखा है तब से इस प्लेटफॉर्म में कई सारे बदलाव किए हैं। मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं तब से वे लगातार इसमें हर दिन, हर महीने कुछ न कुछ बड़ा बदलाव करते ही चले आ रहे हैं। पिछले महीने ट्विटर के नाम को बदला तो अब वे इस महीने एक कमाल का फीचर ला सकते हैं। मस्क X में एक ऐसा फीचर ऐडऑन करने वाले हैं जो वॉट्सऐप की टेंशन बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़े – YouTube Shorts में आया बड़ा बदलाव, यूजर्स नहीं कर पाएंगे यह जरूरी काम
एलन मस्क अब वॉट्सऐप को टक्कर देने की सोच रहे हैं। वे X में आडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्स की डिजाइनर Andrea Conway के एक पोस्ट से हुआ। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि ‘Just Called Someone on X’, उनके इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि X में जल्द ही कॉलिंग का फीचर मिल सकता है।
यह पहली बार नहीं है कि डिजाइनर Andrea Conway ने X में कॉलिंग फीचर को लेकर संकेत दिया है। (Twitter Hike Feature) इससे पहले 26 जुलाई को एक पोस्ट में आडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को लेकर एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में एक्स पर ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर नजर आ रहा था। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि कितना अच्छा हो अगर X पर हम यूजर्स को कॉलिंग फीचर का ऑप्शन दें।
यह भी पढ़े – Electric Tata Nano – टाटा ने Nano को पेश किया नए इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए क्या है खास,
Andrea Conway की तरफ से शेयर की गई पोस्ट कॉलिंग फीचर साफ साफ नजर आ रहा है। इस पोस्ट में एक्स पर वीडियो कॉलिंग फीचर को ऑन करके दिखाया गया है। कॉलिंग ऑप्शन के नीचे लिखा हुआ है कि आप इसे इनेबल कर सकते हैं और साथ ही यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉल करे और कौन नहीं करे। एक्स का यह फीचर देखने में तो वॉट्सऐप के स्टेटस, DP फीचर की तरह ही लगता है।