Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Accident : डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल एक की मौत, 3घायल

By
On:

चिचोली – नेशनल हाईवे 59 पर आलमगढ के पास मोटर साईकिल डिवाईडर से टकरा गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बोडरैय्यत निवासी कमल वटके और रूकमणी वटके दो बच्चों के साथ तेरव्ही के कार्यक्रम में सोथखेड़ा जा रहे थे।

आलमगढ के पास डिवाईडर से बाइक टकराने से रूकमणी वटके की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कमल वटके गम्भीर रूप से घायल है और दोनों बच्चियों को भी चोटे आई है। कमल वटके को 100 डायल से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर चिचोली पुलिस पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News