Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अब Whatsapp से भी बुक कर सकते हैं RedBus के टिकट, फोलो करे ये प्रोसेस,

By
On:

Bus Ticket Book on Whatsapp: अगर आप अलग अलग शहरों की यात्रा करते हैं और इसके लिए रेड बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बस टिकट बुकिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म रेड बस ने यात्रियो की सुविधा के लिए एक शानदार इंतजाम किया है। अब यात्री अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन के जरिए ही बिना किसी टेंशन के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Jailer Vs Gadar 2 Vs OMG 2 – जानिए किस फिल्म ने सबसे जीता पब्लिक का दिल,

टिकट बुकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए रेडबस ने अपने वॉट्सऐप चैटबॉट को खास तरह से डिजाइन किया है। रेड बस के चैटबॉट से सीधे बात करके आप आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते है। इस फीचर के आने से यूजर्स के समय की भी बचत होगी।

आपको बता दें किय वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्लीकेशन है। रेडबस ने अपनी प्रोकप्रीयता और वॉट्सऐप की पहुंच का फायदा उठाते हुए ग्राहकों को अब मैसेजिंग ऐप्लीकेशन के जरिए ही टिकट बुकिंग की सुविधा दे दी है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर्स से बुकिंग प्रॉसेस बेहद आसान बनेगी और टिकट बुकिंग के लिए लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

यह भी पढ़े – Asia Cup 2023 – इस दिन हपगी भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर, जानिए पूरी लिस्ट,

WhatsApp पर redBus से बस टिकट कैसे बुक करें

  1. वॉट्सैप से टिकट बुकिगं के लिए आपको अपने वॉट्सऐप कॉन्टेक्ट में रेडबस चैटबॉट का नंबर 8904250777 सेव करना होगा।
  2. टिकट बुकिं के लिए वॉट्सऐप ऑन करें और चैटबॉट में Hi लिखकर भेजे और बुकिंग के लिए चैट शुरू करें।
  3. चैटबॉट आपका वेलकम करेगा और आपको भाषा चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
  4. अब आपको ‘बुक बस टिकट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा।
  5. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी लोकेशन को वेरिफाई करना होगा।
  6. अब आपको अपनी यात्रा की डिटेल फिल करके कॉन्टिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  7. आप यहां पर एसी और नॉन एसी बस का विकल्प चुन सकते हैं।
  8. यात्रा डिटेल फिल करने के बाद आपको ड्रॉपिंग पॉइंट को सेलेक्ट करना होगा।
  9. अब अगले चरण में आपको पेमेंट मोड को चुनना होगा।
  10. पेमेंट करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैटबॉट पर टिकट की कंफर्मेशन और टिकट मिल जाएगी।
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “अब Whatsapp से भी बुक कर सकते हैं RedBus के टिकट, फोलो करे ये प्रोसेस,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News