Saanp Ka Jhund – जब भी कभी शादी ब्याह का मौका होता है तो सभी सोचते हैं कि वो कुछ अलग हट कर दिखें इसलिए खूब सज सवर कर जाते हैं। लेकिन एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो जिसने कुछ ऐसा किया की शादी समारोह में मौजूद सभी मेहमान हैरान हो गए।
चलिए आपको बताते हैं की आखिर पूरा माजरा क्या है। दरअसल इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स शादी समारोह के बीच साँपों का झुंड लेकर पहुंच जाता है और फिर करतब दिखाने लगता है।
सांपों का झुंड लेकर पहुंचा शख्स | Saanp Ka Jhund
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक स्टेज पर पीछे दूल्हा और दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। और भी दूसरे लोग मंच पर मौजूद हैं तभी अचानक एक शख्स अचानक जोश-खरोश के साथ आता है और अपने बैग से ढेर सारे सांपों को बाहर निकालता है. उन्हें अपने दोनों हाथों से मेहमानों की ओर दिखलाने की कोशिश करता है |
सामने मौजूद मेहमान भी सांपों को देखकर खौफ में आ गए. हालांकि, उसने वापस उन सांपों को बैग में डाल दिया. कुछ ही सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. क्लिप देखकर मालूम पड़ रहा है कि यह साउथ इंडिया के किसी जगह का वीडियो है।
वायरल हुआ वीडियो | Saanp Ka Jhund
वायरल वीडियो से इंटरनेट यूजर्स सदमे में आ गया, जिस पर यूजर्स की ओर से कई सारी प्रतिक्रियाएं आईं. जहां कुछ लोगों ने इस स्टंट को बहादुरीपूर्ण और साहसी बताते हुए इसकी सराहना की, वहीं कई अन्य लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त की और इसे मूर्खतापूर्ण और खतरनाक करार दिया।