Maruti Invicto: मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक बेहतरीन एमपीवी है। इसे कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही बाजार में पेश किया है। अब खबर आ रही है कि इस एमपीवी के बेस मॉडल में कंपनी ने एक नए सेफ्टी फीचर को लगाया है। कंपनी ने Maruti Invicto Zeta+ वेरिएंट में भी अब रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर ऑफर किया है। यानी अब यह फीचर स्टैण्डर्ड तौर पर आपको इस एमपीवी के सभी मॉडल में मिलेगा। कंपनी ने रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर को कार की दूसरी और तीसरी रो, दोनों में उपलब्ध कराया है। हालांकि इस फीचर के जेटा+ वेरिएंट (7 और 8-सीटर, दोनों में उपलब्ध) में जुड़ने के बाद इसकी कीमत में 3,000 रुपये का मामूली इजाफा हो गया है।
यह भी पढ़े – Royal Enfield Electric – इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर CEO का बड़ा खुलासा
हालांकि इसके अलावा इस एमपीवी में कंपनी की तरह से कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इस एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं अल्फा + वेरिएंट में आपको ऊपर बताए फीचर्स के अलावा 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर डिफॉगर जैस फीचर्स मिल जाते हैं।
Maruti Invicto के इंजन और कीमत की जानकारी
कंपनी ने अपनी इस नई एमपीवी में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2-लीटर पेट्रोल-हाईब्रिड इंजन लगाया है। यह इंजन 186 bhp की अधिकतम पावर और 206 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स का कंपनी ने इस्तेमाल किया है। वैसे तो इसमें 239 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। लेकिन रियर सीट्स को फोल्ड करके इसे 690 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस एमपीवी की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 24.82 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़े – Tecno Phantom V Fold 5G – पावरफुल फोल्डेबल फोन दे रहा सैमसंग को झटका, सेल में पाएं भारी डिस्काउंट के साथ,