लोगों ने कर दी ये मांग
electric scooter video – सोशल मीडिया पर आज का एक दौर मीम्स का है जहाँ कही अलग अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसे में अब इन दिनों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कर मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऑडियो लगाया है हुआ जो कुछ इस प्रकार है “जल्दी वहां से हटो”(Jaldi Wahan Se Hato) | शख्स जैसे ही ये ऑडियो बजाता है तो पीछे आ रहे लोग उससे एक बार और बजाने के लिए कहते नजर आते हैं।
ये है वायरल ऑडियो | electric scooter video
ऑडियो का यह हिस्सा एक वीडियो क्रिएटर रोहित सिंह के वीडियो से लिया गया था, जो एक स्थानीय मैच के दौरान अपनी क्रिकेट कमेंटरी के एक हिस्से के वायरल होने और मीम बनने के बाद मशहूर हो गया था।
ट्विटर पर आया वीडियो
बाइक के अनोखे हॉर्न की क्लिप साझा करते हुए @dakuwithchaku ने लिखा, “यदि आपके पास एक इलेक्ट्रिक वाहन है तो यह आपका हॉर्न होना चाहिए.”
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया | electric scooter video
ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें युवाओं का एक समूह ट्रक के हॉर्न पर नाच रहा था जिसमें बॉलीवुड फिल्म ‘नगीना’ का पॉपुलर सॉन्ग “मैं तेरी दुश्मन” बज रहा था. हालांकि,कई यूज़र्स ने ये भी लिखा की , “उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और @OlaElectric कृपया इस सुविधा की समीक्षा करें क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत से लोग ओला इलेक्ट्रिक वाहनों में इस सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं.”