Chhatisgarh News: आपने बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के बारे में तो काफी सुना और देखा होगा। जिस तरह बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र शास्त्री महाराज दिव्य दरबार लगाते हैं और लोगों की समस्याओं को एक कागज में लिखकर बता देते हैं, ठीक वैसे ही बागेश्वर बाबा की तरह एक और महाराज हैं जिन्हें बानेश्वर बालाजी सरकार कहा जाता है। हैरानी की बात तो ये है कि बानेश्वर सरकार भी ठीक बागेश्वर धाम सरकार की तरह ही लोगों को उनकी समस्या एक कागज में लिखकर बता रहे हैं और भक्तों की समस्या सुनने के लिए दिव्य दरबार भी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े – Farmar Viral News – टमाटर भेज 45 दिन में ये वक्ति बना चार करोड़ का मालिक,
बानेश्वर बाबा की उम्र सिर्फ 16 साल
बानेश्वर बाबा का यह दिव्य दरबार आज छत्तीसगढ़ के कवर्धा कबीरधाम जिले के ग्राम सारंगपुर स्थित पंचदेव मंदिर में लगाय गया है। यहां बानेश्वर बालाजी सरकार ने लोगों की समस्याएं सुनकर धीरेंद्र शास्त्री महराज की तरह एक कागज में उसका उत्तर लिखकर लोगों को बता और दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं बानेश्वर बालाजी सरकार के नाम से प्रसिद्ध ये बाबा भी धीरेन्द्र शास्त्री महराज की तरह ही कम उम्र यानी महज 16 साल के हैं और उन्ही की तरह दिव्य दरबार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े – Petrol Diesel Rate – लंबे इंतज़ार के बाद पेट्रोल डीजल के दाम होंगे कम,
बानेश्वर बाबा को भी बालाजी आशीर्वाद
बानेश्वर सरकार का भी यह कहना है कि उनको भी बागेश्वर धाम सरकार की तरह ही बालाजी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है। जिसके चलते वह भी धीरेन्द्र शास्त्री की तरह ही लोगों की समस्या सुनने और उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए दिव्य दरबार लगाते हैं। वहीं ये दिव्य दरबार लगाने वाले बानेश्वर धाम सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत राजीव लोचन महराज भी शामिल हैं, जो बानेश्वर धाम सरकार को छत्तीसगढ़ लाए हैं और कवर्धा कबीरधाम जिले के ग्राम सारंगपुर के पंचदेव मंदिर में दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। यह दरबार 30 जुलाई तक जारी रहेगा जहां लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए बड़ी मात्रा में पहुंच रहे हैं।
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
good gains. If you know of any please share. Many thanks!
I saw similar article here: Eco bij